Sankashti Chaturthi पर पूजा के समय जपें ये चमत्कारी गणेश मंत्र, कारोबार में होगी जबरदस्त ग्रोथ
ज्योतिषियों की मानें तो सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में भगवान गणेश (Gajanan Sankashti Chaturthi 2025 Date) की पूजा एवं भक्ति करने से साधक पर भगवान गणेश की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से जीवन में सुखों का आगमन होगा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, सोमवार 14 जुलाई को गजानन संकष्टी चतुर्थी है। यह पर्व हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त चतुर्थी का व्रत रखा जाता है।
धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। साथ ही घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है। इसके लिए साधक श्रद्धा भाव से चतुर्थी के दिन भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा करते हैं। अगर आप भी भगवान गणेश की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो गजानन संकष्टी चतुर्थी पर पूजा के समय गणपति बप्पा के नामों (Ganesh Mantra) का जप करें।
यह भी पढ़ें- Sawan Somvar Vrat 2025: क्या सिर्फ महिलाएं ही रख सकती हैं सावन सोमवार व्रत? जानिए महत्व
गणपति जी के 108 नाम
1. ॐ गजाननाय नमः ।
2. ॐ गणाध्यक्षाय नमः ।
3. ॐ विघ्नराजाय नमः ।
4. ॐ विनायकाय नमः ।
5. ॐ द्वैमातुराय नमः ।
6. ॐ द्विमुखाय नमः ।
7. ॐ प्रमुखाय नमः ।
8. ॐ सुमुखाय नमः ।
9. ॐ कृतिने नमः ।
10. ॐ ब्रह्मचारिणे नमः ।
11. ॐ ब्रह्मरूपिणे नमः ॥
12. ॐ ब्रह्मविद्यादि दानभुवे नमः ।
13. ॐ जिष्णवे नमः ।
14. ॐ विष्णुप्रियाय नमः ।
15. ॐ भक्त जीविताय नमः ।
16. ॐ जितमन्मधाय नमः ।
17. ॐ सुप्रदीपाय नमः ॥
18. ॐ सुखनिधये नमः ।
19. ॐ सुराध्यक्षाय नमः ।
20. ॐ सुरारिघ्नाय नमः ।
21. ॐ महागणपतये नमः ।
22. ॐ मान्याय नमः ।
23. ॐ महाकालाय नमः ।
24. ॐ महाबलाय नमः ।
25. ॐ हेरम्बाय नमः ।
26. ॐ लम्बजठरायै नमः ।
27. ॐ ह्रस्व ग्रीवाय नमः ॥
28. ॐ महोदराय नमः ।
29. ॐ मदोत्कटाय नमः ।
30. ॐ महावीराय नमः ।
31. ॐ मन्त्रिणे नमः ।
32. ॐ मङ्गल स्वराय नमः ।
33. ॐ प्रमधाय नमः ।
34. ॐ प्रथमाय नमः ।
35. ॐ प्राज्ञाय नमः ।
36. ॐ विघ्नकर्त्रे नमः ।
37. ॐ विघ्नहर्त्रे नमः ॥
38. ॐ बल नमः ॥
39. ॐ बलोत्थिताय नमः ।
40. ॐ भवात्मजाय नमः ।
41. ॐ पुराण पुरुषाय नमः ।
42. ॐ पूष्णे नमः ।
43. ॐ पुष्करोत्षिप्त वारिणे नमः ।
44. ॐ अग्रगण्याय नमः ।
45. ॐ अग्रपूज्याय नमः ।
46. ॐ अग्रगामिने नमः ।
47. ॐ मन्त्रकृते नमः ।
48. ॐ चामीकरप्रभाय नमः ॥
49. ॐ सर्वाय नमः ।
50. ॐ सर्वोपास्याय नमः ।
51. ॐ सर्व कर्त्रे नमः ।
52. ॐ सर्वनेत्रे नमः ।
53. ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः ।
54. ॐ सिद्धये नमः ।
55. ॐ पञ्चहस्ताय नमः ।
56. ॐ पार्वतीनन्दनाय नमः ।
57. ॐ प्रभवे नमः ।
58. ॐ कुमारगुरवे नमः ॥
59. ॐ अक्षोभ्याय नमः ।
60. ॐ कुञ्जरासुर भञ्जनाय नमः ।
61. ॐ प्रमोदाय नमः ।
62. ॐ मोदकप्रियाय नमः ।
63. ॐ गम्भीर निनदाय नमः ।
64. ॐ वटवे नमः ।
65. ॐ अभीष्टवरदाय नमः ।
66. ॐ ज्योतिषे नमः ।
67. ॐ भक्तनिधये नमः ।
68. ॐ भावगम्याय नमः ।
69. ॐ मङ्गलप्रदाय नमः ।
70. ॐ अव्यक्ताय नमः ।
71. ॐ अप्राकृत पराक्रमाय नमः ।
72. ॐ सत्यधर्मिणे नमः ॥
73. ॐ सखये नमः ।
74. ॐ सरसाम्बुनिधये नमः ।
75. ॐ महेशाय नमः ।
76. ॐ दिव्याङ्गाय नमः ।
77. ॐ मणिकिङ्किणी मेखालाय नमः ।
78. ॐ समस्त देवता मूर्तये नमः ।
79. ॐ सहिष्णवे नमः ।
80. ॐ सततोत्थिताय नमः ।
81. ॐ विघातकारिणे नमः ।
82. ॐ विश्वग्दृशे नमः ॥
83. ॐ विश्वरक्षाकृते नमः ।
84. ॐ कल्याणगुरवे नमः ।
85. ॐ उन्मत्तवेषाय नमः ।
86. ॐ अपराजिते नमः ।
87. ॐ समस्त जगदाधाराय नमः ।
88. ॐ सर्वैश्वर्यप्रदाय नमः ।
89. ॐ आक्रान्त चिद चित्प्रभवे नमः ।
90. ॐ श्री विघ्नेश्वराय नमः ॥
91. ॐ विश्वनेत्रे नमः ।
92. ॐ विराट्पतये नमः ।
93. ॐ श्रीपतये नमः ।
94. ॐ वाक्पतये नमः ।
95. ॐ शृङ्गारिणे नमः ।
96. ॐ अश्रितवत्सलाय नमः ।
97. ॐ शिवप्रियाय नमः ।
98. ॐ शीघ्रकारिणे नमः ।
99. ॐ शाश्वताय नमः ।
100. ॐ कान्तिमते नमः ।
101. ॐ धृतिमते नमः ।
102. ॐ कामिने नमः ।
103. ॐ कपित्थपनसप्रियाय नमः ।
104. ॐ ऐश्वर्यकारणाय नमः ।
105. ॐ ज्यायसे नमः ।
106. ॐ यक्षकिन्नेर सेविताय नमः।
107. ॐ गङ्गा सुताय नमः ।
108. ॐ गणाधीशाय नमः ॥
यह भी पढ़ें- Gajkesari Yog 2025: सावन में इस दिन बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन 2 राशियों के शुरू होंगे शुभ दिन
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।