Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Falgun Amavasya पर पितरों को इस तरह करें प्रसन्न, सुख-समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 11:00 PM (IST)

    इस साल फाल्गुन माह की अमावस्या (Falgun Amavasya 2025 Upay) गुरुवार 27 फरवरी 2025 को मनाई जा रही है। इस तिथि पर पवित्र नदी में स्नान करना व गरीबों और ज ...और पढ़ें

    Falgun Amavasya 2025 पितरों को कैसे करें प्रसन्न?
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अमावस्या तिथि हिंदू धर्म की महत्वपूर्ण तिथियों में से एक है। यह तिथि पितरों को प्रसन्न करने और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी गई है। ऐसे में आप फाल्गुन अमावस्या पर पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ खास उपाय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूर करें ये काम 

    अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी में स्नान करें। अगर आपके लिए ऐसा करना संभव नहीं है, तो आप घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं। इसी के साथ अमावस्‍या के दिन पीपल के पेड़ का पूजा कर सात बार परिक्रमा करें। साथ ही पेड़ के नीचे सरसों के तेल में काले तिल डालकर दीपक भी जलाएं।

     

    इस दिशा का रखें ध्यान

    अमावस्या तिथि पर घर के बाहर दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है। ऐसे में इस उपाय करने से जातक को पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

    यह भी पढ़ें - Mahashivratri 2025: बस इन 5 चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक, पैसों से भर जाएगी जेब

    पितृ होंगे प्रसन्न

    फाल्गुन माह की अमावस्या पर पितृ चालीसा का पाठ का पाठ करना भी काफी लाभदायक है। इस दिन  ब्राह्मणों को भोजन भी जरूर करवाएं और अपनी क्षमता के अनुसार दान-दक्षिणा दें। इसी के साथ अमावस्या पर गरीबों व जरुरतमंदों को भी अपनी क्षमतानुसार अन्न, धन और वस्त्रों का दान करें। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है। 

    (Picture Credit: Freepik)

    पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति 

    फाल्गुन अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पितरों के निमित्त पिंडदान और श्राद्ध कर्म जरूर करें। ऐसा कनरे पर पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी के साथ आप अमावस्या के दिन शिवलिंग पर तिल भी अर्पित कर सकते हैं, इससे पितृ शांत होते हैं। 

    यह भी पढ़ें - Shani Gochar March 2025: मार्च महीने से बदलेगी इन राशियों की फूटी किस्मत, जॉब और पैसों की टेंशन होगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।