Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja 2024 Wishes: अपनों को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं, सभी पर आशीष बनाए रखेंगी छठी मैया

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:12 AM (IST)

    छठ पर्व को लोक आस्था का महापर्व भी कहा जाता है। यह त्योहार मुख्य रूप से तीन दिनों तक चलता है जिसकी शुरुआत 05 नवंबर से हुई थी और समापन 08 नवंबर को होने जा रहा है। पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठ पूजा की जाती है है। ऐसे में इस साल छठ पूजा गुरुवार 07 नवंबर को की जाएगी।

    Hero Image
    Chhath Puja 2024 Wishes अपनों को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। छठ पूजा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि छठ का व्रत करने से साधक के साथ-साथ उसके परिवार को भी स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। यह एक कठिन व्रत होता जाता है, क्योंकि इसमें 36 घंटों तक निर्जला उपवास रखा जाता है। साथ ही इस विशेष पर्व पर उगते हुए और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसे में आप इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर उनके लिए इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पूजा की शुभकामनाएं (Chhath Puja Wishes 2024)

    छठ का पर्व सबके लिए रहे खास

    आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,

    हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,

    परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव,

    और छठी मइया का आशीर्वाद।।

    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


    घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन

    पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।

    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

    बरसे हम सब पर छठ माता का आशीर्वाद।

    मुबारक हो सबो छठ पूजा का त्योहार।

    गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,

    खीर,अन्नानास, नींबू और कद्दू,

    छठी मैया करें हर मुराद पूरी, बांटे घर-घर लड्डू

    जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!

    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

    हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली,

    छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली,

    आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,

    मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।।

    छठ पूजा की शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें - Chhath Puja 2024: छठ पूजा के व्रत से संतान का जीवन होता है सुखी, यहां पढ़ें इस महापर्व से जुड़े 10 सवालों के जवाब

    छठ पूजा के इस पावन पर्व पर,

    आप और आपका परिवार छठी मैया की कृपा से सदैव आनंद और उल्लास में रहें।

    छठ खरना पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

    रथ पर होकर सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार,

    सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार,

    छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार। 

    छठ मैया आशीर्वाद दे इतना

    कि हर जगह आपका नाम हो

    दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो

    घर और समाज में आप करें राज

    ये कामना है मेरी आपके लिए आज

    छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं!

    यह भी पढ़ें - Chhath Puja 2024 Bhajan: ये हैं छठ पूजा के टॉप गीत, घर से घाट तक माहौल होगा भक्तिमय

    सूर्य देव को वंदन करें,

    मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,

    छठ पूजा के शुभ अवसर पर,

    दिल से एक-दूसरे को याद करें.

    छठ पूजा 2024 की हार्दिक बधाई

    महापर्व छठ है आया

    खुशियों की सौगात लाया

    उल्लास सबके कण-कण में समाया

    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं