Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chanakya Niti: मुश्किल वक्त में याद रखेंगे चाणक्य की ये बातें, तो जल्द कट जाएगा समय

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 06:22 PM (IST)

    हर व्यक्ति के जीवन में कभी-न-कभी बुरा वक्त जरूर आता है। यह समय व्यक्ति को कई तरह के अनुभव और सीख भी देता है जो उसे भावी जीवन में काम आ सकते हैं। जीवन का ही यह किस्सा है। ऐसे में मुश्किल समय से निपटने के लिए आप आचार्य चाणक्य की इन बातों का ध्यान रख सकते हैं जिससे आपको मदद मिलेगी।

    Hero Image
    Chanakya Niti: मुश्किल वक्त में क्या करना चाहिए?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया है, जिन्हें अपनाकर आप मुश्किल घड़ी को भी जल्द पार कर सकते हैं। ऐसे में कठिन समय में आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti for tough times) द्वारा दी गई इन सीख को जरूर याद रखें। चलिए जानते हैं इस बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोच-समझकर करें काम

    आचार्य चाणक्य सलाह देते हैं कि अगर किसी व्यक्ति का खराब समय चल रहा है, तो ऐसी स्थिति में उसे सबसे पहले धन बचना चाहिए और पैसों का इस्तेमाल बड़े ही सोच समझकर करना चाहिए। क्योंकि धन एक ऐसी चीज है, जो खराब समय को जल्द-से-जल्द निकालने में आपकी मदद कर सकता है। आचार्य चाणक्य का यह भी कहना है कि खराब समय में आदमी का सबसे पहला मित्र धन ही होता है, इसलिए उसे कभी भी बेवजह की चीजों में पैसे खर्च नहीं करना चाहिए।

    रखें इस बात का भी ध्यान

    आचार्य चाणक्य का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति का खराब समय चल रहा है, तो उसे कोई भी काम कल के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए, इससे आपकी मुसीबत और भी बढ़ सकती हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि स्थिति और खराब न हो, तो समय रहते अपने काम पूरे करें। इससे मुश्किल वक्त को जल्द निकालने में मदद मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Bhishma Ashtami 2025: क्या होता है एकोदिष्ट श्राद्ध और कैसे भीष्म पितामह से जुड़ा है कनेक्शन?

    जल्द गुजर जाएगा बुरा वक्त

    बुरे वक्त में सकारात्मक नजरिया रखना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे व्यक्ति को साहस बना रहता है, कि बुरा वक्त जल्द खत्म होगा और अच्छा वक्त फिर से लौट आएगा। क्योंकि अगर आप बुरे वक्त में नकारात्मक विचार अपने मन में लाएंगे, तो इससे स्थिति और भी मुश्किल हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - Gau Mata: गौ माता को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें, वरना लग सकता है भारी दोष

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।