Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chanakya Niti: शादीशुदा जीवन को कैसे बनाए रखें खुशहाल, चाणक्य से जानें राज

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    आचार्य चाणक्य जिन्हें अर्थशास्त्र और नीतिशास्त्र का जनक माना जाता है ने अपनी चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में कई जीवनोपयोगी बातें बताई हैं। इसके साथ ही उन्होंने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। जिनका ध्यान रखकर आपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं।

    Hero Image
    Chanakya Niti tips शादीशुदा जीवन के लिए वास्तु टिप्स।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आचार्य चाणक्य की गिनती भारतीय इतिहास के विद्वान लोगों में की जाती है। उनके द्वारा लिखी गई चाणक्य नीति काफी लोकप्रिय है, जिसमें लिखी बातों को लोग जीवन में उतारते हैं और लाभ प्राप्त करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको चाणक्य के अनुसार, शादीशुदा जीवन से संबंधित कुछ ऐसी बातों बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप अपने जीवन में अपनाते हैं, तो इससे आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल बना रहता है।

    ऐसे आएगी मजबूती

    चाणक्य नीति के अनुसार,  वैवाहिक जीवन की नींव भरोसा और सच्चाई होता है। ऐसे में अगर पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति ईमानदार नहीं हैं, तो यह आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है और रिश्ता टूटने की कगार पर आ गए हैं। इसलिए ईमानदारी से रिश्ते को निभाएं और एक-दूसरे पर भरोसा करें।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    बनी रहेगी खुशहाली

    आचार्य चाणक्य का कहना है कि पति-पत्नी का रिश्ता तभी मजबूत बना रहता है, जब वह एक-दूसरे का सम्मान करें। अगर आप बात-बात पर एक-दूसरे को नीचा दिखाते हैं, तो इससे आपके रिश्ते में कभी मजबूती नहीं आएगी। इसलिए एक-दूसरी की इज्जत करें, जिससे आपके जीवन में खुशहाली बनी रहे।

    सहयोग है जरूरी

    आपका शादीशुदा जीवन तभी खुशहाल हो सकता है, जब आप दोनों सुख-दुख में एक दूसरे का साथ दें। शादीशुाद जीवन को मजबूत बनाए रखने का तरीका यही है कि आप दोनों ने एक-दूसरे के प्रति त्याग और सहयोग की भावना हो। आचार्य चाणक्य का कहना है कि इससे हर परिस्थिति में वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है।

    गुस्से पर रखें काबू

    चाणक्य नीति में बताया गया है कि क्रोध किसी भी रिश्ते को खराब कर सकता है, चाहे वह दिल का रिश्ता हो या खून का। ऐसे में अगर पति-पत्नी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते, तो इससे भी शादीशुदा जीवन की शांति भंग हो सकती है। वहीं गुस्से की जगह पर अगर आप संयम से काम लेते हैं, तो इससे रिश्ता और भी मजबूत बनता है।

    यह भी पढ़ें - Chanakya Niti: कब अपना ही पैसा ला सकता है बर्बादी, आचार्य चाणक्य से जानें

    यह भी पढ़ें - Chanakya Niti: सही मार्गदर्शन के लिए अपने बच्चों को जरूर सिखाएं चाणक्य द्वारा कही गई ये बातें

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है