Chaitra Navratri 2025: मां काली की पूजा के समय राशि अनुसार करें मंत्रों का जप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
धार्मिक मत है कि नवरात्र (Chaitra Navratri 2025 Day 7) के दौरान देवी मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा करने से साधक के सभी अरमान पूरे हो जाते हैं। साथ ही दुख और दरिद्रता दूर हो जाती है। देवी मां दुर्गा की कृपा से अन्न और धन के भंडार भरे रहते हैं। देवी मां काली अपने भक्तों की बिगड़ी किस्मत संवार देती हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2025 Day 7: शुक्रवार 04 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि है। चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि पूर्णतया मां काली को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर देवी मां काली की पूजा की जाती है। तंत्र सीखने वाले साधक मां काली की कठिन साधना करते हैं। कठिन साधना से प्रसन्न होकर मां काली मनोवांछित फल प्रदान करती हैं।
ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शोभन और भद्रावास योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योग में मां काली (Navratri 2025 Day 7 Shobhan Yoga) की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। अगर आप भी देवी मां काली की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो सप्तमी तिथि पर माता रानी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय राशि अनुसार मंत्रों का जप करें। वहीं, पूजा का समापन मां काली की आरती से करें।
यह भी पढ़ें: इन 2 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, पैसों की तंगी होगी दूर
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक चैत्र नवरात्र के सातवें दिन पूजा के समय 'ॐ काल्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- वृषभ राशि के जातक मानसिक तनाव से निजात पाने के लिए 'ॐ कान्तायै नमः' मंत्र का जप करें।
- मिथुन राशि के जातक चैत्र नवरात्र के सातवें दिन पूजा के समय 'ॐ कामदायै नमः' मंत्र का जप करें।
- कर्क राशि के जातक मां काली को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ कालरात्र्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- सिंह राशि के जातक चैत्र नवरात्र के सातवें दिन पूजा के समय 'ॐ कालिकायै नमः' मंत्र का जप करें।
- कन्या राशि के जातक मां काली की कृपा पाने के लिए 'ॐ कामिन्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- तुला राशि के जातक सुख और सौभाग्य में वृद्धि पाने के लिए 'ॐ काम्यायै नमः' मंत्र का जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक कारोबार में सफलता पाने के लिए 'ॐ कामाख्यायै नमः' मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक चैत्र नवरात्र के सातवें दिन पूजा के समय 'ॐ कृष्णायै नमः' मंत्र का जप करें।
- मकर राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए 'ॐ कमलायै नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक चैत्र नवरात्र के सातवें दिन पूजा के समय 'ॐ सत्यज्ञानायै नमः' मंत्र का जप करें।
- मीन राशि के जातक मां काली को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ दुर्गापरमेश्वर्यै नमः' मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया कब है? यहां जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।