Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhanu Saptami 2025 Daan: भानु सप्तमी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, जॉब की परेशानी होगी दूर

    भानु सप्तमी (Bhanu Saptami 2025 Daan) पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में गंगा स्नान कर आत्मा के कारक सूर्य देव की पूजा करने से करियर संबंधी परेशानी दूर होती है। साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस दिन कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसके लिए काल भैरव देव की विशेष पूजा की जाएगी।

    By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 17 Apr 2025 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    Bhanu Saptami 2025 Daan: सूर्य देव को कैसे प्रसन्न करें?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, रविवार 20 अप्रैल को रथ सप्तमी है। यह पर्व हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन आत्मा के कारक सूर्य देव की पूजा की जाती है। साथ ही सूर्य देव की साधना की जाती है। सूर्य देव की पूजा करने से आरोग्य जीवन का वरदान मिलता है। साथ ही करियर और कारोबार की परेशानी दूर होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष शास्त्र में भानु सप्तमी के दिन विशेष उपाय करने का विधान है। इन उपायों को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। वहीं, साधक पर सूर्य देव की भी कृपा बरसती है। अगर आप भी आत्मा के कारक सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो रथ सप्तमी के दिन भक्ति भाव से भगवान भास्कर की पूजा करें। वहीं, पूजा के बाद राशि अनुसार इन चीजों का दान करें।

    यह भी पढ़ें: सिंह राशि के जातकों को कब मिलेगी शनि की ढैय्या से मुक्ति, ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न

    राशि अनुसार दान

    • मेष राशि के जातक भानु सप्तमी के दिन पूजा के बाद गुड़ और मूंगफली का दान करें।
    • वृषभ राशि के जातक सुखों में वृद्धि पाने के लिए दूध, दही और रसगुल्ले का दान करें।
    • मिथुन राशि के जातक कारोबार में सफलता के लिए हरी सब्जियों और फलों का दान करें।
    • कर्क राशि के जातक तनाव से निजात पाने के लिए पूजा के बाद चावल और आटा का दान करें।
    • सिंह राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए गेहूं, गुड़ और अनार का दान करें।
    • कन्या राशि के जातक नया काम शुरू करने के लिए हरे रंग की चूड़ियां का दान करें।
    • तुला राशि के जातक शुक्र देव की कृपा पाने के लिए चीनी, नमक और चावल का दान करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक करियर की परेशानी दूर करने के लिए सेब और लड्डू का दान करें।
    • धनु राशि के जातक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि पाने के लिए पूजा के बाद बेसन के लड्डू का दान करें।
    • मकर राशि के जातक पैसों की तंगी दूर करने के लिए काले तिल का दान करें।  
    • कुंभ राशि के जातक कर्मफल दाता शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अन्न का दान करें।  
    • मीन राशि के जातक जॉब में सफलता पाने के लिए चने की दाल और पके केले का दान करें।

    यह भी पढ़ें: धनु राशि के जातकों को कब मिलेगी शनि की ढैय्या से मुक्ति, ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।