Sankashti Chaturthi पर बन रहे खास योग से इन 2 राशियों को होगा फायदा, पूरा दिन रहेगा लकी
चैत्र माह में भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी (Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2025) मनाई जाती है। यह तिथि गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बहुत ही खास मानी गई है। इस दिन कुछ राशि के जातकों पर गणेश जी की विशेष कृपा भी बरसने वाली है जिससे उनका पूरा दिन लाभदायक बना रहेगा। चलिए जानते हैं कि वह राशियां कौन-सी हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 17 मार्च, सोमवार के दिन चंद्रमा के तुला राशि में गोचर करने से वसुमती योग बन रहा है। यह योग कुछ राशियों के जातक के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज के दिन वह खुशनसीब लोग कौन होने वाले हैं।
संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Sankashti Chaturthi Shubh Muhurat)
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 17 मार्च को शाम 07 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन 18 मार्च को रात 10 बजकर 09 मिनट पर होगा। ऐसे में भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी सोमवार, 17 मार्च को मनाई जा रही है। इस दिन चंद्रोदय का समय कुछ इस प्रकार रहने वाला है -
चन्द्रोदय का समय - रात 09 बजकर 18 मिनट पर
इस लोगों की खुलेगी किस्मत
आज यानी 17 मार्च के दिन मेष राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। आपके लिए करियर में भी लाभ के योग बन रहे हैं। व्यापार से जुड़े लोगों को नई डील मिल सकती है, जो भविष्य में काफी फायदेमंद साबित होगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। वहीं रिश्तों में भी प्यार बना रहेगा। आपके व्यवहार के कारण लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे।
यह भी पढ़ें - Pitru Dosha Causes: किन कारणों से लगता है पितृ दोष? यहां जानिए पहचान के तरीके और उपाय
इस राशि को भी मिलेगा लाभ
भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी का दिन धनु राशि के जातकों के लिए भी काफी अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको नए अवसर मिल सकते हैं, जो आगे चलकर आपकी सफलता के कारण बनेंगे। वहीं व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी आज का दिन काफी लाभदायक रहने वाला है।
आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे, जिससे आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। इसी के साथ कहीं अटका हुआ धन भी वापस मिल सकता है। पारिवारिक माहौल शानदार रहेगा और आप आनंदपूर्वक समय बिताएंगे।
यह भी पढ़ें - Hanuman Jayanti 2025: अप्रैल के महीने में कब है हनुमान जयंती, जानिए शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।