Bada Mangal 2nd 2025: दूसरे बड़े मंगल पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, धीरे-धीरे सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा
बड़ा मंगल का दिन बहुत फलदायी माना जाता है। यह दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए बहुत उत्तम माना जाता है। इस दिन (Bada Mangal 2025) श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करने से सभी मुश्किलों से छुटकारा मिलता है। बता दें कि इस साल ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई को पड़ रहा है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। दूसरे बड़े मंगल का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा होती है। इस साल ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई को पड़ रहा है। वहीं, इस दिन (Bada Mangal 2nd 2025) भगवान शिव की पूजा का भी खास महत्व है। ऐसी मान्यता है कि दूसरे बड़े मंगल के दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से धीरे-धीरे सभी कष्टों से छुटकारा मिलने लगता है। इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा मिलती है।
दूसरे बड़े मंगल पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें (Second Bada Mangal Shivling Puja)
- शुद्ध जल - शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जल को शांति और शीतलता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे अर्पित करने से जीवन में सुख और शांति आती है।
- दूध - शिवलिंग पर दूध चढ़ाना भी बहुत सौभाग्यशाली माना जाता है। यह समृद्धि और संतान सुख का प्रतीक है। ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
- शहद - शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से रिश्तों में मिठास बढ़ती है। कहा जाता है कि इसे चढ़ाने से रिश्तों में मधुरता आती है और जीवन में शांति बनी रहती है।
- दही - दही चढ़ाना शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि इसे शिवलिंग पर अर्पित करने से शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
- घी - शिवलिंग पर घी चढ़ाने से जीवन में सकारात्मकता आती है और सभी कामों में सफलता मिलती है।
- गंगाजल - गंगाजल को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
- बेलपत्र - बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है। कहते हैं कि इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से भोलेनाथ खुश होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
- धतूरा - शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाना भी बेहद शुभ माना जाता है।
- चावल - शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाना बहुत फलदायी माना जाता है और यह समृद्धि का भी प्रतीक है। ऐसे में दूसरे बड़े मंगल के इस पावन अवसर पर शिवलिंग पर श्रद्धा अनुसार अक्षत जरूर चढ़ाएं। इससे भगवान शिव की कृपा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2nd 2025: दूसरे बड़े मंगल पर घर के इन कोनों में जलाएं दीपक, होगा सभी संकटों का नाश
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।