Bada Mangal 2025: बनी रहती है कर्ज की समस्या, तो बड़े मंगल के दिन इन उपायों से पाएं छुटकारा
वैदिक पंचांग के अनुसार 13 मई से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो रही है। इस महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार (Bada Mangal 2025) को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा होती है जिससे साधक के सभी संकट दूर होते हैं और बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अब जल्द ही ज्येष्ठ महीने की शुरुआत होने वाली है। इस महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal 2025) के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी। इसी वजह से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal 2025) के नाम से जाता है।
इस शुभ अवसर पर बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही श्रद्धा अनुसार, गरीब लोगों में धन और अन्न समेत आदि चीजों का दान किया जाता है। इस दिन लोग कई तरह के उपाय करते हैं, जिससे उनका जीवन खुशहाल होता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं बड़ा मंगल के दिन किए जाने वाले उपायों (Bada Mangal 2025 Upay) के बारे में।
कर्ज की समस्या होगी दूर
अगर हम लंबे समय से कर्ज की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए बड़ा मंगल का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करें। दीपक जलाकर आरती करें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। गरीब लोगों में विशेष चीजों का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक को कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2025: पहले बड़े मंगल पर करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जप, होगा सभी संकटों का नाश
खुशियों से भर जाएगा जीवन
अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो बड़ा मंगल के दिन मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के समय राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से हनुमान जी और भगवान श्रीराम प्रसन्न होते हैं और साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है।
बनी रहेगी हनुमान जी की कृपा
मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए बड़ा मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। पूजा करने के बाद श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों या मंदिर में लाल रंग की चीजों का दान करें। साथ ही हनुमान जी से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से मंगल दोष दूर होता है और हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल पर हनुमान जी को लगाएं ये 5 दिव्य भोग, सभी भयों से मिलेगी मुक्ति
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।