Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर घर लाएं ये चीजें, बरसेगी बजरंगबली की कृपा
ज्येष्ठ माह की शुरुआत बड़े मंगल से ही यानी मंगलवार 13 मई से होने जा रही है। इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल (Bada Mangal 2025) रहने वाले हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस खास अवसर पर हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए क्या कर सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ माह (Jyeshta Month 2025) में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। यह दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए खास मानी गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप बड़े मंगल के दिन अपने घर कौन-सी चीजें ला सकते हैं, ताकि आपको शुभ परिणाम मिल सकें।
कब-कब है बड़ा मंगल
इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं, जो इस प्रकार हैं -
- पहला बड़ा मंगल - 13 मई 2025
- दूसरा बड़ा मंगल - 20 मई 2025
- तीसरा बड़ा मंगल - 27 मई 2025
- चौथा बड़ा मंगल - 3 जून 2025
- पांचवां बड़ा मंगल - 10 जून 2025
(Picture Credit: Freepik)
घर लाएं ये चीजें
राम जी के परम भक्त हनुमान को सिंदूर अर्पित करने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में आप बड़े मंगल या बुढ़वा मंगल के दिन घर में नारंगी रंग का सिंदूर लेकर आ सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बजरंगबली को बूंदी और बेसन के लड्डू काफी प्रिय माने गए हैं। ऐसे में बड़े मंगल की पूजा के दौरान आप हनुमान जी को इन चीजों का भोग लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2025: बड़े मंगल से हो रही है ज्येष्ठ माह की शुरुआत, बजरंगबली की कृपा के लिए करें ये काम
मिलेगा लाभ
हनुमान जी का शस्त्र गदा है। ऐसे में आप हनुमान जी को अर्पित करने के लिए बड़े मंगल के दिन अपने घर पर गदा भी लेकर आ सकते हैं और हनुमान जी की पूजा में अर्पित कर सकते हैं। इसी के साथ आप बड़े मंगल के दिन अपने घर पर केसरिया झंडा लाकर उसे अपनी छत पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से साधक को सभी प्रकार की नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है।
(Picture Credit: Freepik)
ला सकते हैं ये चीजें
कई मान्यताओं के अनुसार बड़े मंगल के दिन घर में केसर लाना भी काफी शुभ माना गया है। इसी के साथ लाल रंग के कपड़े भी आप इस दिन पर खरीदकर अपने घर ला सकते हैं और हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक को हनुमान जी की कृपा की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें - Jyeshtha Purnima 2025: ज्येष्ठ पूर्णिमा की डेट से लेकर भोग तक दूर करें यहां सभी कन्फूयजन
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।