Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल पर हनुमान जी को लगाएं ये 5 दिव्य भोग, सभी भयों से मिलेगी मुक्ति

    Updated: Sat, 10 May 2025 10:02 AM (IST)

    बड़ा मंगल पर लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। यह पर्व भक्तों को शक्ति साहस और आत्मविश्वास देता है। कहा जाता है कि अगर आप किसी भय और संकट से लगातार जूझ रहे हैं तो बड़ा मंगल (Bada Mangal 2025) पर भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें उनका प्रिय भोग लगाएं।

    Hero Image
    Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल के भोग।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ महीने के मंगलवारों का खास महत्व है, जिन्हें बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस साल का पहला बड़ा मंगल 13 मई को पड़ेगा और इस माह में कुल पांच मंगलवार पड़ेंगे। यह दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है, और इस शुभ अवसर पर भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। कहते हैं कि इसका पालन करने से हनुमान जी (Bada Mangal 2025) सभी भय और संकटों को दूर करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ा मंगल के भोग (Bada Mangal 2025 Bhog List)

    • बूंदी के लड्डू - यह हनुमान जी को बहुत पसंद है। इसके अलावा उन्हें बेसन से बने लड्डू भी अर्पित किए जाते हैं। इससे जीवन में सुख और शांति आती है। साथ ही जीवन में शुभता का आगमन होता है।
    • गुड़ और चना - यह एक पारंपरिक भोग है, जो कई जगह हनुमान जी को अर्पित किया जाता है। गुड़ और चने को एक साथ मिलाकर प्रसाद के रूप में बांटा भी जाता है। ऐसा करने से जीवन के सभी दुखों का नाश होता है।
    • केला - फल के रूप में केला हनुमान जी को बहुत पसंद है और इसे भी भोग के रूप में चढ़ाया जाता है।
    • इमरती - कुछ क्षेत्रों में इमरती भी हनुमान जी को भोग के रूप में अर्पित की जाती है। ऐसा करने से रिश्तों में मधुरता आती है।
    • मीठा पान - बड़ा मंगल पर हनुमान जी को मीठा पान का बीड़ा चढ़ाने की भी परंपरा है, जिससे संकट दूर होने की मान्यता है।

    अन्य अनुष्ठान (Bada Mangal 2025 Significance)

    इन भोगों के अलावा भक्त अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार अन्य फल, मिठाई भी हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं। इस दौरान हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, हनुमान चालीसा का पाठ, राम कथा जैसे अन्य अनुष्ठान का पालन किया जाता है। बड़ा मंगल केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि यह भाईचारे का भी प्रतीक है।

    यह भी पढ़ें: Saturday Puja Tips: शनिवार के दिन इस नियम से करें हनुमान चालीसा का पाठ, मिलेगा संकटमोचन हनुमान का आशीर्वाद

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।