युद्ध से लेकर प्राकृतिक आपदा तक, Baba Vanga की इन भविष्यवाणियों से दुनिया हुई है प्रभावित
बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए कुछ भविष्यवाणियां की हैं जिनके सच होने की आशंका जताई जा रही है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि अबतक उनकी 80-90% भविष्यवाणियां सच हुई हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या बाबा वेंगा ने राशियों को लेकर भी भविष्यवाणियां की हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बाबा वेंगा का संबंध बुल्गारिया से है, जो एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता हैं। उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों पर कई लोग विश्वास करते हैं। जिसका कारण यह है कि उनके द्वारा अब तक की गई 80 से 90 फीसदी भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि बाबा वेंगा राशियों की भी भविष्यवाणी करती थीं, लेकिन इसका कोई लिखित प्रमाण नहीं है।
सच हो चुकी भविष्यवाणियां
अमेरिका में हुआ 9/11 का हमले की भविष्यवाणी भी बाबा वेंगा द्वारा की गई थी। इसके अलावा राजकुमारी डायना की मृत्यु को लेकर भी उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, जो 1997 में सच साबित हुई। इसके साथ ही गंभीर मौसम की घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की उनके द्वारा की गई थीं, जो आज आपको कहीं-न-कहीं देखने को मिल जाती हैं।
उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा था कि इस साल में धरती का तापमान चरम पर होगा। उनकी इस भविष्यवाणी के सच होने का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज के समय में गर्मी में कई देशों का तापमान 40 के भी पार पहुंच जाता है। युद्ध को लेकर भी उनके द्वारा भविष्यवाणी की गई हैं। बीते कुछ सालों में कुछ देशों के बीच युद्ध की स्थितियां बनी भी थीं और आज भी कई देशों के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें - Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वेंगा ने की हैं ये भविष्यवाणियां, जिससे डरी हुई है दुनिया
इनकी जताई है संभावना
बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले सालों में बड़े प्रकृति बदलाव की संभावना जताई है। साथ में यह भी कहा था कि प्रकृति फिर से खुद को पुनर्जीवित करना शुरू कर देगी। इस भविष्यवाणी के सच होने की संभावना इस बात से लगाई जा रही है कि हाल ही में समुद्र में एक ऐसा कवक (fungi) पाया गया है, जो प्लास्टिक को खाता है।
यह भी पढ़ें - 5 जुलाई को लेकर जापान के लोगों में क्यों बैठा डर, क्या है जापानी Baba Vanga की भविष्यवाणी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।