Baba khatu shyam: इन संकेतों के मिलने पर बाबा खाटू श्याम के दरबार में जरूर लगाएं हाजिरी
रोजाना बाबा खाटू श्याम की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार बाबा खाटू श्याम (Baba khatu shyam) की पूजा करने से साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं। साथ ही बाबा खाटू श्याम जी कृपा बरसती है। माना जाता है कि कुछ खास संकेत मिलने पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के सीकर जिले में बाबा खाटू श्याम जी मंदिर स्थित है। यह मंदिर बाबा खाटू श्याम को समर्पित है। रोजाना इस मंदिर में अधिक संख्या में भक्त आते हैं और किसी खास अवसर पर मंदिर में अधिक रौनक देखने को मिलती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बाबा खाटू श्याम के दर्शन से साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं और बाबा खाटू श्याम की कृपा बरसती है।
ऐसा माना जाता है कि जीवन में कुछ खास संकेत मिलने पर व्यक्ति को बाबा खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी जरूर लगानी चाहिए। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किन संकेतों के मिलने पर बाबा खाटू श्याम (Baba khatu shyam divine signs) के दर्शन करने चाहिए।
सपने में बाबा खाटू श्याम के दर्शन करना
अगर आपने सपने में बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए हैं, तो समझ लें कि बाबा खाटू श्याम आपको बुला रहे हैं। इस संकेत के मिलने पर आप बाबा खाटू श्याम के दर्शन जरूर करें और उनकी विशेष पूजा-अर्चना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बाबा खाटू श्याम की उपासना करने से साधक को जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। साथ ही खाटू श्याम जी की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी की विशेष कृपा के लिए इस दिन करें दर्शन, हारे को मिलेगा बाबा का सहारा
खाटू श्याम के दर्शन करने की इच्छा होना
अगर आपके मन में बार-बार खाटू श्याम के दर्शन करने की इच्छा हो रही है, तो ऐसे में समझ लें कि बाबा खाटू श्याम का बुलावा आया है। इस संकेत के मिलने पर खाटू श्याम के दर्शन करने चाहिए।
जीवन में कोई बदलाव आना
अगर आपको जीवन में कोई बदलाव देखने को मिल रहे हैं, तो ऐसे में आपको बाबा श्याम के दर्शन करने चाहिए।
बाबा श्याम के भक्तों से मिलना
अगर आपको बाबा श्याम के भक्त मिल रहे हैं, तो इस बात को बाबा खाटू श्याम के बुलावे का संकेत माना जाता है। ऐसे में आपको बाबा खाटू श्याम के दर्शन का प्लान बनाएं।
कैसे लगाएं बाबा खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी
अगर आप बाबा खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए पीले या सफेद कागज पर अपनी मनोकामना लिखें और उसे खाटू श्याम के मंदिर में अर्पित करें। साथ ही बाबा खाटू श्याम की पूजा-अर्चना करें और चूरमा का भोग लगाएं।
यह भी पढें: Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी के धाम जाकर जरूर करें ये काम, मिलेगा हारे के सहारे का साथ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।