Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी के धाम जाकर जरूर करें ये काम, मिलेगा हारे के सहारे का साथ
राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। बाबा खाटू श्याम जी को हारे का सहारा माना जाता है। मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ खाटू श्याम जी के दरबार में अरदास लगाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तो चलिए जानते हैं खाटू श्याम जी को अरदास लगाने का तरीका।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। खाटू श्याम जी को हारे का सहारा, तीन बाण धारी और शीश का दानी आदि कई नामों से जाना जाता है। कहा जाता है कि खाटू श्याम जी हारे कासहारा बनाते हैं और अपने भक्तो को सभी संकंटों से उबारते हैं।
असल में खाटू श्याम जी भीम के पौते और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक हैं, जिनका जिक्र महाभारत युद्ध के दौरान मिलता है। ऐसे में अगर आप भी सीकर स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये काम जरूर करें, ताकि आपको खाटू नरेश की कृपा मिल सके।
मिला था ये आशीर्वाद
बर्बरीक को अपने शीश का दान करने पर भगवान श्रीकृष्ण ने यह आशीर्वाद दिया था कि कलयुग में तुम्हें मेरे नाम से ही पूजा जाएगा और प्रसिद्धि मिलेगी। इसलिए आज हम सभी उन्हें खाटू श्याम (Baba Khatu Shyam) नाम से जानते हैं।
इस तरह लगाएं अरदास
सबसे पहले बाबा के चरणों में अपनी अरदास या अर्जी लगाने के लिए आप एक लाल रंग का पैन सूखा नारियल और एक लाल रंग का धागा खरीद लें। इसके बाद अपने घर में पूजा स्थान पर बैठकर लाल पैन से एक नए पेज पर अपनी मनोकामना लिख दें।
इसके बाद इच्छा लिखे हुए इस पेज को मोड़कर अपनी श्रद्धा अनुसार दक्षिणा रखें। इसके बाद पेज और दक्षिणा के साथ नारियल को भी लाल धागे से बांध दें। अब अपनी अरदास को बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर में अर्पित कर दें और उसके पूरे होने की कामना करें।
यह भी पढ़ें - Khatu Shyam Ji: इस दिन लगाएं खाटू श्याम जी के चरणों में अपनी अरदास, हर परेशानी का निकलेगा हल
ध्यान रखें ये बातें
अपनी मनोकामना लिखते समय इस बात का ध्यान रखें, कि एक बार में एक ही इच्छा लिखनी है। साथ ही कोई ऐसी मनोकामना भी न लिखें, जिसके पूरे होने की संभावना न हो न फिर जिसमें किसी का अहित छुपा हो। बाबा के चरणों में हमेशा साफ मन से अरदास लगाएं और पूरा विश्वास रखें।
कर सकते हैं ये काम
अगर आप किसी वजह से खाटू श्याम जी के मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में अपने घर पर ही अरदास लगा सकते हैं। इसके लिए बाबा खाटू श्याम की मूर्ति या तस्वीर के सामने अपनी अर्जी चढ़ाएं और सच्चे मन से खाटू बाबा के सामने अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए प्रार्थना करें।
यह भी पढ़ें - Khatu Shyam Ji: आखिर बर्बरीक कैसे बने खाटू श्याम, जानें कब मनाया जाता है हारे के सहारे का जन्मदिन?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।