Auspicious signs: भगवान की तस्वीर या मूर्ति से फूल गिरने पर मिलते हैं कई संकेत, करें ये उपाय
Murti Se Phool Girna लगभग हर हिंदू घर में पूजा-पाठ जरूरी रूप से की जाती है। पूजा के दौरान भगवान को फूल भी अर्पित किए जाते हैं। पूजा के दौरान दीपक में तरह-तरह की आकृतियों का बनना व्यक्ति को शुभ संकेत देता है। ठीक इसी प्रकार पूजा के दौरान मंदिर से फूल का गिरकर आपके ऊपर आना भी बहुत-ही शुभ माना जाता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Auspicious signs during Puja: हमें पूजा के दौरान ऐसे कई संकेत मिलते हैं, जिन्हें धार्मिक दृष्टि से बहुत ही शुभ माना गया है। इसी प्रकार जब पूजा के दौरान किसी व्यक्ति पर अचानक भगवान की तस्वीर या मूर्ति से फूल गिर जाता है, तो यह भी आपके लिए एक खास संकेत हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि फूल गिरने का क्या मतलब हो सकता है और इस फूल का क्या करना चाहिए।
मिलता है ये संकेत
मूर्ति से फूल गिरना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपकी पूजा सफल हुई है, जिसका मतलब है कि भगवान आपसे प्रसन्न हैं और आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है। साथ ही यह जीवन में सुख-समृद्धि के आने का भी संकेत है। ऐसे में तस्वीर से गिरे इस फूल को देवी-देवताओं का आशीर्वाद समझना चाहिए।
फूल के साथ करें ये काम
पूजा के दौरान मूर्ति या तस्वीर से गिरे फूल को अपने पास संभाल कर रखें। इस फूल को एक साफ-सुथरे लाल कपड़े में 1 रूपये के सिक्के और थोड़े से चावल बांधकर धन के स्थान या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से साधक को जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें - Ramlala Pran Pratishtha: गणेश अंबिका पूजन पर बन रहे हैं ये 5 अद्भुत संयोग, हर समस्या का होगा समाधान
ये भी हैं शुभ संकेत
पूजा के दौरान केवल फूल का गिरना ही नहीं, बल्कि पूजा के दीपक की लौ का ऊपर की ओर उठना भी शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपकी पूजा सफल हुई है। इसके साथ ही व्यक्ति की आंख से पूजा के दौरान आंसू गिरना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन के कष्ट जल्द ही दूर होने वाले हैं।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।