Astro Tips: बार-बार बिगड़ रहे हैं काम, तो रोजाना करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत
कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी व्यक्ति को मनचाही सफलता नहीं मिल पाती या फिर इसके लिए बहुत ही इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिन्हें आप रोजाना करके अपने भाग्य (Astro Tips for luck) में वृद्धि कर सकते हैं जिससे आपको काम बनने लगेंगे। चलिए जानते हैं इस बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी भाग्य का साथ न देने के कारण व्यक्ति के बने-बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं। इसके लिए वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें रोजाना करने से आपको कुछ समय में इसका असर देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही आसान उपाय।
मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी महत्वपूर्ण और पूजनीय माना जाता है। ऐसे में आपको रोजाना सुबह जल्दी उठकर, स्नान करने के बाद तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए। इसी के साथ शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक भी जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।
करियर में मिलेगी तरक्की
रोजाना विशेषकर रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद सूर्य देव को जल भी जरूर अर्पित करें। इसके लिए एक तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल फूल और रोली मिलाएं। इसके बाद सूर्य देव की और मुख करके जल अर्पित करना शुरू करें और जल की गिरती धार के साथ सूर्य की किरणों को देखते रहें। इस दौरान ॐ सूर्याय नम: का जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति के लिए करियर के क्षेत्र में तरक्की के योग बनने लगते हैं।
रोजाना करें ये काम
(Picture Credit: Freepik)
यदि आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं, तो इसके लिए रोजाना सूर्यास्त के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से घर में धन की देवी लक्ष्मी जी का आगमन होता है, जिससे साधक को धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। इसी के साथ आप रोजाना शाम के समय पूजा के दौरान कपूर भी जला सकते हैं, जिससे घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है और व्यक्ति के भाग्य में भी वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें - Kalashtami 2025 Daan: कालाष्टमी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, जीवन में नहीं होगी कोई कमी
(Picture Credit: Freepik)
रोजाना करें इन मंत्रों का जप
अगर आप रोजाना इन मंत्रों का जप करते हैं, तो इससे आपको काफी लाभ देखने को मिल सकता है। भाग्य में वृद्धि के साथ-साथ यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक साबित होते हैं।
- कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्' (रोजाना सुबह उठकर अपनी हथेलियों को देखते हुए इस मंत्र का जप करें)
- ओम नमो भगवते वासुदेवाय
- गायत्री मंत्र - ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।।
- महालक्ष्मी मंत्र - ॐ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
यह भी पढ़ें - Numerology Predictions: इस मूलांक पर गणेश जी बरसाते हैं अपनी कृपा, नहीं होती पैसो की कमी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।