Apara Ekadashi 2025: घर में चाहते हैं सुख-शांति, तो अपरा एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक
वैदिक पंचांग के अनुसार 23 मई (Apara Ekadashi 2025 Date) को अपरा एकादशी व्रत किया जाएगा। इस तिथि को जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन दीपक से जुड़े उपाय किए जाते हैं जिससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली।। हर महीने में दो बार एकादशी व्रत किया जाता है। ज्येष्ठ महीने में अपरा एकादशी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत (Kab Hai Apara Ekadashi 2025) को करने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन पवित्र जगहों पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में हमेशा सुख-शांति का वास होता है और साधक को जीवन कभी भी किसी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अपरा एकादशी (Apara Ekadashi 2025 Upay) के दिन किन पवित्र जगहों पर दीपक जलाना चाहिए।
धन से भरी रहेगी तिजोरी
अपरा एकादशी की सुबह स्नान करने के बाद भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद तुलसी पूजा जरूर करें। तुलसी के पास देसी घी का दीपक (Deepak Ke Upay) जलाकर मां तुलसी की आरती करें। फल और मिठाई का भोग लगाएं। इस दौरान तुलसी के मंत्रों का जप और तुलसी चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अपरा एकादशी के दिन तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही धन से तिजोरी हमेशा भरी रहती है।
यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी की डेट को लेकर हो रही है कन्फ्यूजन, तो यहां देखें सही तारीख
सभी कामों में मिलेगी सफलता
इसके अलावा अपरा एकादशी के दिन पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। दीपदान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अपरा एकादशी के दिन करने से दीपदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। साथ ही सभी कामों में सफलता प्राप्त होती है।
(Pic Credit- Freepik)
घर में हमेशा बनी रहेगी सुख-शांति
सनातन धर्म में रोजाना घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है, तो ऐसे में आप अपरा एकादशी के दिन शाम को घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन नहीं होता है और घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है।
अपरा एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान
अपरा एकादशी के दिन दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन पूजा करने के बाद मंदिर या गरीब लोगों में दान जरूर करें। माना जाता है कि दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
यह भी पढ़ें: 100 यज्ञों का फल देती है अपरा एकादशी, पांडवों ने इस व्रत को करके जीता था महाभारत का युद्ध
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।