Apara Ekadashi 2023: अपरा एकादशी आज, जरूर रखें इन बातों का ध्यान
Apara Ekadashi 2023 भगवान विष्णु की उपासना के लिए एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। आज यानी ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन अपरा एकादशी व्रत रखा जाएगा। आज के दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से विशेष लाभ मिलता है।

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क | Apara Ekadashi 2023: हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन अपरा एकादशी व्रत रखा जाता है। पंचांग के अनुसार आज अपरा एकादशी व्रत रखा जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के भगवान विष्णु की उपासना करने से साधक को सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
माना जाता है कि अपरा एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति भी होती है। शास्त्रों में भी अपरा एकादशी के संदर्भ में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं और कुछ नियमों का उल्लेख किया गया है। आइए जानते हैं, अपरा एकादशी व्रत के लिए किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
अपरा एकादशी व्रत के दिन रखें इन बातों का ध्यान
-
शास्त्रों में बताया गया है की एकादशी व्रत के दिन व्यक्ति को पूजा पाठ के साथ-साथ भगवत गीता का पाठ भी करना चाहिए। ऐसा करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मान्यता है कि एकादशी व्रत के दिन गाय और अन्न का दान करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। गाय का दान यदि संभव नहीं है तो गौशाला में धन का दान जरूर करें।
आरोग्यता की प्राप्ति के लिए एकादशी व्रत का पालन करें और विधि-विधान से भगवान विष्णु की उपासना करें। साथ ही किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल अवश्य करें।
एकादशी व्रत के दिन झूठ बोलना, मन में गलत विचार पैदा करना या किसी को धोखा देना इत्यादि पाप की श्रेणी में आता है। इसलिए इन सभी चीजों से बचें और ईमानदारी से अपना काम करें।
अपरा एकादशी व्रत के समय गर्मी अपने चरम पर होती है। इसलिए इस विशेष दिन तक जल या छाते का दान अवश्य करें। साथ ही किसी सार्वजनिक जगह पर प्याऊ लगवाएं। इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और साधक की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।