Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Annapurna jayanti 2023: अन्नपूर्णा जयंती पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खाली हो जाएंगे अन्न के भंडार

    By Jagran News Edited By: Pravin Kumar
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 09:24 AM (IST)

    मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है। सदैव अन्न के भंडार भरे रहते हैं। यदि आप मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो मां अन्नपूर्णा की पूजा करें। अन्नपूर्णा जयंती के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। अन्नपूर्णा जयंती के दिन कुछ कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

    Hero Image
    Annapurna jayanti 2023: अन्नपूर्णा जयंती पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खाली हो जाएंगे अन्न के भंडार

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Annapurna jayanti 2023: अन्नपूर्णा जयंती के दिन मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। हर साल अन्नपूर्णा जयंती मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है। इस बार 26 दिसंबर को अन्नपूर्णा जयंती है। धार्मिक मत के अनुसार, मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है। सदैव अन्न के भंडार भरे रहते हैं। यदि आप मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो मां अन्नपूर्णा की पूजा करें। अन्नपूर्णा जयंती के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। अन्नपूर्णा जयंती के दिन कुछ कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वरना मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त नहीं होती है। इसके अलावा अन्न की कमी का सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं अन्नपूर्णा जयंती के दिन कौन से कार्यों को करने से बचना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्नपूर्णा जयंती के न करें ये गलती

    मान्यता है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन देवी अन्नपूर्णा के रूप में प्रकट हुई थीं। अन्नपूर्णा जयंती अन्न के महत्व को समझने का त्योहार है। इसलिए इस दिन रसोई की सफाई का खास ध्यान रखें।

    इसके अलावा इस दिन अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए। अन्न का अपमान करने से मां पार्वती रुष्ट हो जाती हैं। और अन्न भंडार सदैव के लिए खाली हो जाते हैं.

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips: नए साल पर वास्तु के अनुसार अपने प्रियजनों को दें ये गिफ्ट, खुल जाएगा किस्मत का ताला

    अन्नपूर्णा जयंती के अवसर पर अगर कोई गरीब व्यक्ति, पशु-पक्षी आपके घर आता है, तो उसे भगाएं नहीं। उसे अपनी श्रद्धा अनुसार भोजन या किसी भी चीज का दान दें। घर से किसी को खाली हाथ लौटना अशुभ माना जाता है।

    अन्नपूर्णा जयंती के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए और रसोई में तामसिक भोजन भी नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से अन्नपूर्णा रुष्ट हो जाती हैं।

    इसका अलावा रात को जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। माना जाता है कि रात को जूठे बर्तन छोड़ने से मां अन्नपूर्णा रुठ कर चली जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: Maa Lakshmi Puja: इस विधि से करें महालक्ष्मी स्तोत्र का पाठ, दूर होगी आर्थिक तंगी

    Author- Kaushik Sharma

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देंश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।