Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर इस नियम से करें पूजा, नोट करें गणपति विसर्जन का समय और पूजन मंत्र
अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2025) गणेश चतुर्थी के 10 दिवसीय उत्सव के समापन का दिन है जिसे गणपति विसर्जन के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और गणेश जी की कृपा पाने के लिए साधक विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान करते हैं तो आइए इस दिन से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अनंत चतुर्दशी का पर्व आज पूर्ण भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है और गणेश चतुर्थी के 10 दिवसीय उत्सव का समापन होता है, जिसे गणपति विसर्जन के नाम से जाना जाता है। इस दिन (Anant Chaturdashi 2025) सही विधि से पूजा करने से भगवान विष्णु और गणेश जी दोनों की कृपा मिलती है, तो आइए इस दिन से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं, जो इस प्रकार हैं -
अनंत चतुर्दशी की पूजा विधि (Anant Chaturdashi 2025 Puja Rituals)
- सुबह जल्दी उठें और स्नान करके पीले कपड़े पहनें।
- इसके बाद भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा का संकल्प लें।
- पूजा के लिए एक चौकी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें।
- इसके बाद प्रतिमा के पास एक कलश रखें, जिस पर स्वास्तिक बनाएं।
- पूजा में अनंत सूत्र रखें। यह धागा भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप का प्रतीक है।
- भगवान विष्णु को पीले फूल, तुलसी दल, पीला चंदन, पीले वस्त्र और फल, मिठाई आदि अर्पित करें।
- इसके बाद 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें।
- अंत में आरती करें।
गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त 6 सितंबर, 2025 (Ganesh Visarjan 2025 Shubh Muhurat)
- प्रात: मुहूर्त - सुबह 07 बजकर 36 से सुबह 09 बजकर 10 मिनट तक
- मध्यकाल मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 17 बजे से शाम 04 बजकर 59 बजे तक।
- सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - शाम 06 बजकर 37 बजे से रात 08 बजकर 02 बजे तक
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - रात 09 बजकर 28 बजे से 01 बजकर 45 बजे तक, 7 सितंबर 2025
- उषाकाल मुहूर्त (लाभ) - सुबह 04 बजकर 36 बजे से 06 बजकर 02 बजे तक, 7 सितंबर 2025।
गणपति विसर्जन विधि (Ganesh Visarjan 2025 Puja Vidhi)
विसर्जन से पहले गणपति बप्पा की अंतिम पूजा विधिवत करें। उन्हें मोदक, लड्डू, फल और फूल चढ़ाएं। फिर परिवार के साथ मिलकर बप्पा की आरती करें और उनसे जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगें। इस दौरान 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' बोलें। बप्पा की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक उठाएं और किसी पवित्र नदी में विसर्जित करें।
पूजन मंत्र (Puja Mantra)
- ॐ अनंताय नमः
- वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, श्री हरि के साथ मिलेगी भोलेनाथ की कृपा
यह भी पढ़ें: Shardiye Navratri 2025: इस साल शारदीय नवरात्र में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा? जानिए महत्व
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।