Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, श्री हरि के साथ मिलेगी भोलेनाथ की कृपा
अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2025) का पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन गणेश विसर्जन भी होता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करना भी शुभ माना जाता है। ऐसे में अनंत चतुर्दशी के दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें जरूर चढ़ाएं। इससे सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अनंत चतुर्दशी का पर्व भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप को समर्पित है। यह दिन गणेश विसर्जन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भक्त गणपति को विदाई देते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान शिव की पूजा करना भी बहुत शुभ माना जाता है?
दरअसल, इस दिन (Anant Chaturdashi 2025) कुछ विशेष चीजें शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शंकर की कृपा प्राप्त होती है, तो आइए उन खास चीजों के बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार हैं -
शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें (Anant Chaturdashi Shivling Offerings)
- पंचामृत - अनंत चतुर्दशी के दिन शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित करें। यह भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इसे चढ़ाने से घर में सुख और सौभाग्य की कमी नहीं रहती है।
- बिल्व पत्र - शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाएं। बिल्व पत्र को त्रिगुण का प्रतीक माना जाता है और यह भगवान शिव को अति प्रिय है।
- धतूरा और भांग - भगवान शिव को धतूरा और भांग बहुत पसंद है। इन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
- अक्षत - शिवलिंग पर चावल जरूर चढ़ाएं। चावल को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। इसे अर्पित करने से जीवन में शुभता आती है।
- गंगाजल - शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें। गंगाजल को पवित्र माना जाता है और इसे चढ़ाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
पूजा के लाभ
अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है। वहीं, इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें- Anant Chaturdashi 2025: 06 या 07 सितंबर, कब है अनंत चतुर्दशी? यहां पता करें मुहूर्त और महत्व
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।