Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल पर 11वीं बार बाबा के दर्शनों को पहुंचे राजेंद्र

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 03:13 PM (IST)

    साइकिल पर सवार होकर विश्व शांति और भाईचारे का संदेश फैला रहे बठिंडा निवासी राजेंद्र गुप्ता 11वीं बार बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। श्री अमरनाथ यात्रा से वापस लौटते हुए गुप्ता ने 93वीं बार मां वैष्णो देवी के दरबार में भी हाजरी लगाई। अब तक वह चार लाख पचास हजार किलोमीटर से अधिक यात्रा कर चुक

    जम्मू, जागरण संवाददाता। साइकिल पर सवार होकर विश्व शांति और भाईचारे का संदेश फैला रहे बठिंडा निवासी राजेंद्र गुप्ता 11वीं बार बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। श्री अमरनाथ यात्रा से वापस लौटते हुए गुप्ता ने 93वीं बार मां वैष्णो देवी के दरबार में भी हाजरी लगाई। अब तक वह चार लाख पचास हजार किलोमीटर से अधिक यात्रा कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्ता ने बताया कि मानव कल्याण के हित में लिए गए प्रण में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की। उनकी यात्रा का सिलसिला वर्ष 1989 से शुरू हुआ, जो अब तक निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि वह वर्ष में 9 माह धार्मिक स्थलों की साइकिल से यात्रा करते हैं। यात्रा में लोगों का उनको पूरा सहयोग मिलता है। उन्होंने बताया कि बाबा बर्फानी के दरबार में हाजरी देकर उन्होंने विश्व शांति और एकता अखंडता के लिए प्रार्थना की। यात्रा के दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के साथ लंगर समितियों का पूरा सहयोग मिला। वहां से वापस लौटते हुए उन्होंने कटड़ा में भी इसी इच्छा के साथ हाजरी दी। उन्होंने जताई कि वह अपनी सारी जिंदगी धार्मिक स्थलों की यात्रा में ही गुजारना चाहते हैं।

    पढ़े: सेवा को समर्पित जीवन

    हमारे प्राचीन वैज्ञानिक