Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2025: जाना चाहते हैं अमरनाथ यात्रा, पढ़िए कैसे कराएं ऑनलाइन-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:25 PM (IST)

    Amarnath Yatra 2025 पवित्र अमरनाथ यात्रा की तैयारी जारी है जो इस साल 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर समाप्त होगी। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने 533 बैंक शाखाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत किया है जहां ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन SASB की वेबसाइट पर किया जा सकता है।

    Hero Image
    Amarnath Yatra 2025: 15 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Amarnath Yatra 2025: पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस साल कुल 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। यात्रा की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी और फिर 15 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने रजिस्ट्रेशन के लिए देशभर में 533 बैंक शाखाओं का अधिकृत किया है। इसके साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है। कोई भी श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा नहीं कर सकेगा। 

    यदि आप भी इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाना चाहते हैं, तो देर किस बात की है। हम आपको वो दोनों तरीके बता रहे हैं, जिससे आप यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इस धार्मिक, आध्यात्मिक महत्व की यात्रा पर निकलकर बाबा बर्फानी के पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं।

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

    • ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए आपको श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की ऑफिशियल वेबसाइट jksasb.nic.in पर विजिट करना होगा। 
    • यहां आपको यात्रा से जुड़े दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी अपलोड करनी होती है। आप चाहें, तो यात्रा का स्लॉट भी यहां पहले से बुक कर सकते हैं।
    • इसके बाद आपको यात्रा परमिट रजिस्ट्रेशन (Yatra Permit Registration) पर क्लिक करना होगा। 
    • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें यात्रा का रास्ता, यात्रा की तारीख, यात्री की पूरी जानकारी और मेडिकल जानकारी भरनी होगी। 
    • फिर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी और मेडिकल सर्टिफिकेट की कॉपी अपलोड करनी होगी। 
    • आखिर में आपको पेमेंट करनी होगी और इसके सक्सेस होने के बाद बस यात्रा परमिट डाउनलोड करने के बाद आप इस अद्वितीय अनुभव वाले सफर पर निकलने के लिए तैयार हैं।

    ऑफलाइन पंजीकरण कहां कर सकते हैं?

    अमरनाथ यात्रा के लिए पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की देशभर में मौजूद 533 शाखाओं को अधिकृत किया गया है। यहां जाकर आपको केवाईसी और हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। यहां पेमेंट करने के बाद आपको यात्रा के लिए पास मिल जाएगा।  

    यह भी पढ़ें- 3 जुलाई से खुल रहे हैं बाबा अमरनाथ के पट, जानिए कैसे पहुंचे भोलेनाथ के द्वार

    रजिस्ट्रेशन में लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स 

    • आपके पास अपनी पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
    • वैरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक होना चाहिए।
    • आप जिस राज्य में रहते हैं, वहां के अधिकृत डॉक्टर की तरफ से जारी सत्यापित हेल्थ सर्टिफिकेट चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Vastu Tips: रात में आएगी गहरी नींद, बस बिस्तर के पास कर लें ये उपाय

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner