Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alvida Jumma Mubarak 2025: माह-ए-रमजान के आखिरी जुम्मा पर इन खास संदेशों से अपनों को दें मुबारकबाद, बरसेगी खुदा की रहमत

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 10:11 AM (IST)

    रमजान महीने का आखिरी जुम्मा आज मनाया जा रहा है। यह बहुत खास माना जाता है इसे अलविदा जुम्मा भी कहा जाता है। अलविदा जुम्मा के बाद ही ईद का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है तो आइए माह-ए-रमजान के आखिरी जुम्मे को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अपनों को यहां दिए गए खास संदेशों से मुबारकबाद (Alvida Jumma Mubarak 2025 Wishes) दें।

    Hero Image
    Alvida Jumma Mubarak 2025 : माह-ए-रमजान मुबारक।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अलविदा जुम्मा को जुम्मातुल विदा, जुम्मा-उल-विदा या जमात उल विदा (Jamat ul Vida alvida) भी कहा जाता है। इस जुमे का महत्व इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे पर की कई इबादत से नमाजियों या रोजेदारों को कई गुना अधिक सवाब (नेकी) मिलता है। यह दिन न केवल रमजान के समापन का प्रतीक है, बल्कि यह अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगने और आने वाले दिनों के लिए रहमत की दुआ करने का भी खास मौका है, तो चलिए इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए यहां दिए गए संदेशों (Ramadan Mubarak Messages) से अपनों को मुबारकबाद दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माह-ए-रमजान की मुबारकबाद (Alvida Jumma Mubarak Wishes)

    • हवा को खुशबू मुबारक, फिजा को मौसम मुबारक, दिलों को प्यार मुबारक, हमारी ओर से आपको अलविदा जुम्मा मुबारक!
    • अलविदा जुम्मा मुबारक! यह रमजान (Last Friday Of Ramadan) आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां और बरकतें लेकर आए, अल्लाह आपकी सभी इबादतों को कबूल करें।"
    • माह-ए-रमजान का यह आखिरी जुम्मा आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए, अलविदा जुम्मा मुबारक।
    • इस मुबारक दिन पर, मेरी दुआ है कि अल्लाह आपके सभी दुखों को दूर करे और आपको अपनी रहमतों से नवाजे, अलविदा जुम्मा मुबारक।
    • जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो, उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता, जो नसीब में है, वो चल कर भी आएगा, जो नसीब में नहीं वो आकर भी चला जाएगा, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक!

    • रमजान का महीना भले ही जा रहा है, लेकिन इसकी बरकतें हमेशा आपके साथ रहें, अलविदा जुम्मा मुबारक।
    • अल्लाह आपको इस पाक महीने में की गई सभी इबादतों का अज्र दे और आपके ईमान को मजबूत करे, अलविदा जुम्मा मुबारक।
    • अलविदा जुम्मा के इस मुबारक मौके पर, दुआ है कि अल्लाह आपके घर को खुशियों से भर दे और आपको हर बुराई से महफूज रखे।
    • यह अलविदा जुम्मा आपके लिए नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आए, अल्लाह आपकी हर नेक दुआ कबूल करे।
    • इस पाक दिन पर, हम आपके लिए सेहत, खुशहाली और कामयाबी की दुआ करते हैं, अलविदा जुम्मा मुबारक।
    • अल्लाह आपको सिरात-ए-मुस्तकीम पर चलने की तौफीक अता फरमाए और जन्नत में आला मकाम नसीब करे, अलविदा जुम्मा मुबारक।
    • ह-ए-रमजान की बरकतों के साथ, यह अलविदा जुम्मा आपके जीवन में रोशनी और मार्गदर्शन लाए, अलविदा जुम्मा मुबारक हो।

    यह भी पढ़ें: Eid Ul Fitr 2025: 31 मार्च या 1 अप्रैल कब मनाई जाएगी ईद-उल-फितर, चांद के दीदार को हो जाएं तैयार

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।