Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 27 July 2025: हरियाली तीज पर बन रहे कई मंगलकारी योग, पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 09:20 AM (IST)

    हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) का दिन भगवान शिव और मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास माना जाता है। इस पर्व को सावन के महीने में मनाया जाता है। इस बार यह व्रत आज यानी 27 जुलाई को किया जा रहा है। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज का (Aaj ka Panchang 27 July 2025) पंचांग।

    Hero Image
    Aaj ka Panchang 27 July 2025: आज का पंचांग

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 27 जुलाई को हरियाली तीज (Kab Hariyali Teej 2025) का पर्व मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा पूजा-अर्चना करने का विधान है।

    इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हरियाली अमावस्या के दिन कई योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हरियाली तीज का पंचांग (Aaj ka Panchang 27 July 2025) और शुभ-अशुभ (Hariyali Teej 2025 Shubh Muhurat) योग के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिथि: शुक्ल तृतीया

    मास पूर्णिमांत: सावन

    दिन: रविवार

    संवत्: 2082

    तिथि: तृतीया रात्रि 10 बजकर 41 मिनट तक

    योग: 28 जुलाई को वरियान रात्रि 03 बजकर 13 मिनट तक

    करण: तैतिल प्रातः 10 बजकर 36 मिनट तक

    करण: गरज रात्रि 10 बजकर 41 मिनटतक

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर

    सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 15 मिनट पर

    चंद्रमा का उदय: सुबह 07 बजकर 57 मिनट पर

    चन्द्रास्त: रात 09 बजकर 05 मिनट पर

    सूर्य राशि: कर्क

    चंद्र राशि: सिंह

    पक्ष: शुक्ल

    शुभ समय अवधि

    अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक

    अमृत काल: दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से दोपहर 03 बजकर 34 मिनट तक

    अशुभ समय अवधि

    राहुकाल: सायं 05 बजकर 33 मिनट मिनट से सांय 07 बजकर 15 मिनट तक

    गुलिक काल: दोपहर 03 बजकर 51 मिनट से दोपहर 05 बजकर 33 मिनट तक

    यमगण्ड काल: दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से दोपहर 02 बजकर 09 मिनट तक

    यह भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज की पूजा में शामिल करना न भूलें ये चीजें, नोट करें सामग्री लिस्ट

    आज का नक्षत्र

    आज चंद्रदेव मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे..

    मघा नक्षत्र: सायं 04 बजकर 23 मिनट तक

    सामान्य विशेषताएं: परंपरावादी, अधिकारप्रिय, अहंकार, सहज समृद्धि, क्रोधी स्वभाव, कामुक और उदारता

    नक्षत्र स्वामी: केतु

    राशि स्वामी: सूर्य

    देवता: पितृ (पूर्वज)

    प्रतीक: राजसिंहासन

    हरियाली तीज 2025

    हरियाली तीज: सौभाग्य, प्रेम और प्रकृति का पावन उत्सव

    हरियाली तीज श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व विशेष रूप से महिलाओं का है, जो अपने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। हरियाली तीज को प्रकृति, प्रेम और सौंदर्य का पर्व भी माना जाता है, क्योंकि यह हरियाली से आच्छादित सावन के महीने में आता है।

    तीज की अवधि-

    तृतीया तिथि प्रारंभ– 26 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 41 मिनट तक

    तृतीया तिथि समाप्त– 27 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 41 मिनट तक

    व्रत और पूजा विधि-

    • प्रातःकाल स्नान करके स्वच्छ, हरे वस्त्र धारण करें।
    • संकल्प लें कि पूरे दिन निर्जला व्रत रखेंगी
    • देवी पार्वती और भगवान शिव की मिट्टी या धातु की मूर्तियों की स्थापना करें।
    • उन्हें श्रृंगार सामग्री, फूल, बेलपत्र, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें।
    • सुहाग सामग्री जैसे चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी, काजल, साड़ी आदि अर्पित करें।
    • व्रत कथा पढ़ें या सुनें विशेषकर शिव-पार्वती विवाह की कथा।
    • लोकगीत गाएं और झूला झूलें यह सावन की परंपरा है।
    • रात्रि में पूजा के बाद व्रत को अगले दिन पारण करें।
    • सुहागिनों को ‘सोलह श्रृंगार’ की सामग्री भेंट करें और आशीर्वाद लें।

    यह भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर घर के इन स्थानों में जलाएं दीपक, अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति

    यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।