Puja Path Tips: पूजा के दौरान मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझिए जल्द पूरी होगी मनोकामना
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना गया है। साथ ही यह भी माना गया है कि यदि आपकी पूजा सफल होती है तो आपको कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं। साथ ही इन संकेतों के मिलने का अर्थ है कि आपके ऊपर ईश्वर की भी कृपा बनी हुई है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर व्यक्ति अपनी श्रद्धा के अनुसार, ईश्वर की आराधना करता है। कई बार हमें कुछ ऐसे संकेत भी मिलते हैं, जिन्हें हम आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन इन संकेतों का मिलता बहुत ही खास होता है। ऐसे में अगर आपको भी यह संकेत मिल रहे हैं, तो इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल न करें, क्योंकि यह आपकी पूजा सफल होने की ओर इशारा करते हैं।
बनी हुई है देवताओं की कृपा
जब आपको पूजा-पाठ करने के बाद मन में शांति और संतोष का अनुभव हो, तो इसका यह मतलब माना जाता है कि आपकी पूजा सफल हो रही है। इसके साथ ही पूजा में कोई बाधा न आना और किसी मनोकामना का अचानक से पूरा हो जाना भी कुछ ऐसे संकेत हैं, जिसका अर्थ है कि आपकी भक्ति स्वीकार हुई है और भगवान की कृपा आपके ऊपर बनी हुई है।
ये भी है एक शुभ संकेत
अगर पूजा के दौरान आपके द्वारा जलाए गए दीपक की लौ शांत और स्थिर रहती है, और पूजा समाप्त होने के कुछ देर बाद अपने आप ही बुझ जाती है, तो इसे भी एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इसके साथ ही घर में दिव्य सुगंध आना भी देवी-देवताओं की कृपा का एक संकेत माना जाता है।
पूरी हो सकती है मनोकामना
अगर किसी व्यक्ति को पूजा-पाठ के दौरान अगर आंखों से अपने आप ही आंसू आने लगें, तो समझ जाना चाहिए कि आपकी पूजा सफल हुई है। साथ ही इसका एक अर्थ यह भी माना जाता है कि आपकी कोई मनोकामना जल्द पूरी होने वाली है।
(Picture Credit: Freepik)
ये भी हैं कुछ अच्छे संकेत
यदि पूजा करते समय देवी-देवता की मूर्ति या तस्वीर से कोई फूल या माला अचानक से आपके ऊपर आकर गिरे, तो इसे एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इसका अर्थ है कि भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हैं। इसके साथ ही अगर पूजा के बाद आपके घर कोई मेहमान आता है, तो यह भी पूजा के पूर्ण फल प्राप्ति का ही एक संकेत माना जाता है।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पूजा के दौरान जरूर ध्यान रखें ये वास्तु नियम, मिलेगा पूरा फल
यह भी पढ़ें- Puja Path Tips: नियमित पूजा-पाठ के बाद भी नहीं मिल रहा फल, तो आपकी ये गलतियां हो सकती हैं कारण
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।