Mangal Dosh Upay: कब कोई जातक होता है मांगलिक और कैसे पाएं मंगल दोष से निजात?
धार्मिक मत है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। इसके अलावा कुंडली में मंगल ग्रह (Mangal Dosh Upay) भी स्ट्रांग होता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए हनुमान जी के निमित्त मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से हनुमान जी की विशेष कृपा साधक पर बरसती है। साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है। कुंडली में मंगल मजबूत होने से जातक ऊर्जावान रहता है। साथ ही जातक आत्मबल से लबरेज रहता है। वहीं, कुंडली में मंगल कमजोर होने पर जातक शक्तिहीन महसूस करता है। इसके साथ ही जातक का किसी कार्य में मन नहीं लगता है। कुंडली में मंगल मजबूत करने के लिए हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। वहीं, रोजाना सूर्य देव को जल का अर्घ्य देने के बाद पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। लेकिन क्या आपको पता है कि कब कोई जातक मंगल दोष से पीड़ित हो जाता है और कैसे मंगल दोष से कैसे निजात (Mangal Dosh Upay) पाएं? आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए मंगलवार को जरूर करें ये 4 उपाय, सभी संकटों से मिलेगी निजात
मंगल दोष क्या होता है (Manglik Dosh kya hota hai)
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली के प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल रहने पर जातक मांगलिक कहलाता है। हालांकि, कई अवसर पर मंगल दोष का परिहार भी हो जाता है। इसके लिए मंगल का विचार बारीकी से करना चाहिए। इसके लिए योग्य ज्योतिष की सलाह लेना उत्तम रहता है। मांगलिक जातक की शादी में देर होती है। कई अवसर पर शादी के बाद वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है। इसके लिए मंगल दोष का निवारण अनिवार्य है। अगर कोई जातक आंशिक मांगलिक है, तो सामान्य उपाय कर मंगल दोष से निजात मिल सकती है। मंगल दोष से निजात पाने के लिए ये उपाय करें।
मंगल दोष के उपाय (Mangal Dosh Ke Upay)
- अगर आप मंगल दोष से पीड़ित हैं, तो हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष का प्रभाव समाप्त होता है। हालांकि, प्रबल मांगलिक होने पर ज्योतिष से अवश्य सलाह लें। प्रबल मांगलिक के लिए निवारण (Manglik Dosh Puja Vidhi) अनिवार्य है। अनदेखी करने से विवाह में देर होती है। वहीं, विवाह के बाद वैवाहिक जीवन भी कष्टमय भरा रहता है।
- मंगल दोष से निजात पाने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग की चीजों का दान करें। आप मसूर की दाल, मूंगफली, लाल रंग के कपड़े, गुड़, शहद, लाल मिर्च आदि चीजों का दान कर सकते हैं। इन चीजों के दान से मंगल का प्रभाव कम होता है।
- मंगलवार के दिन व्रत रखने से भी मंगल दोष का प्रभाव कम या क्षीण होता है। इसके लिए मंगलवार का व्रत रख सकते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ें: मंगलवार को पूजा के समय करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ और मंत्रों का जाप, पूरी होगी मनचाही मुराद
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।