Mangalwar Upay: हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय, मंगल और शनि दोष से भी मिलेगा छुटकारा
Mangalwar Upay शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ मंत्र और चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही ज्योतिष संबंधी कुछ उपाय करना चाहिए। इन उपायों को करने से कुंडली में मंगल और शनि की स्थिति मजबूत होगी।
नई दिल्ली, Mangalwar Upay: पंचांग के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है। इसी तरह मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। ग्रहों की बात करें, तो मंगल ग्रह को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करने के साथ ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह संबंधी उपाय करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और कुंडली में इसकी स्थिति ठीक होती है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है। जिसके कारण परिवार में कलह के साथ जीवन में कई तरह के कष्टों के साथ-साथ दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भगवान हनुमान के साथ मंगल ग्रह की कृपा पाने के लिए मंगलवार को कुछ उपायों को अपना सकते हैं।
मंगलवार को करें ये उपाय
जलाएं दीपक
मंगलवार के दिन स्नान आदि करने के साथ हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं। इस बाद का ध्यान रखें कि बाती लाल रंग के धागे से बनी हो। अगर घर में लाल धागा नहीं है, तो थोड़ा सा सिंदूर दीपक में डाल सकते हैं।
लगाएं गुड़-चने का भोग
भगवान हनुमान को गुड़ और चने की दाल अति प्रिय है। इसलिए भोग में गुड़ और चने की दाल चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो बूंदी के लड्डू चढ़ा सकते हैं।
बंदरों को खिलाएं ये चीजें
मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से मंगल के साथ-साथ सूर्य की स्थिति भी कुंडली में अच्छी होती है।
हनुमान जी को लगाएं लेप
हर मंगलवार के दिन सिंदूर में थोड़ा सा चमेली का तेल मिलाकर लेप बना लें और इसे नियमित रूप से भगवान हनुमान का लगाएं। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और शनि का दुष्प्रभाव भी कम होगा।
चढ़ाएं बूंदी का प्रसाद
कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति को ठीक करने के लिए भगवान हनुमान के मंदिर जाकर बूंदी का भोग लगाएं। इसके बाद इसे सभी को प्रसाद के रूप में बांट देना चाहिए। ऐसा कुछ मंगलवार करने से मंगल दोष से निजात मिल जाएगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।