Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Durgashtami 2025: दुर्गा चालीसा का पाठ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, तभी पूजा होगी सफल

    धार्मिक मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durgashtami 2025) के दिन सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत करने से जातक को सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आ रहे सभी तरह के दुख और संकट दूर होते हैं। इस दिन दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:09 AM (IST)
    Hero Image
    Masik Durgashtami 2025: मां दुर्गा की पूजा से सभी मुरादें होंगी पूरी

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, पौष माह में दुर्गा अष्टमी 07 जनवरी (Masik Durgashtami 2025) को मनाई जाएगी। इस शुभ तिथि पर मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसे में आप इस दिन पूजा के दौरान सच्चे मन से दुर्गा चालीसा के पाठ से देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन पाठ करते समय कई बातों का विशेष ध्यान में रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बातों का रखें ध्यान

    मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठें दिन और स्नान करने के बाद मंदिर की सफाई करें। इसके बाद दीपक जलाकर पूजा करें। मां दुर्गा को फूल, रोली, दीप, दूध व प्रसाद चढ़ाएं। आरती करने के बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करें। फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।

    दुर्गा चालीसा

    ।। दोहा।।

    या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।

    नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः।।

    ।। चौपाई।।

    नमो नमो दुर्गे सुख करनी।

    नमो नमो अंबे दुःख हरनी।।

    निराकार है ज्योति तुम्हारी ।

    तिहूं लोक फैली उजियारी।।

    शशि ललाट मुख महा विशाला।

    नेत्र लाल भृकुटी विकराला ।।

    रूप मातुको अधिक सुहावे।

    दरश करत जन अति सुख पावे ।।

    तुम संसार शक्ति मय कीना ।

    पालन हेतु अन्न धन दीना ।।

    अन्नपूरना हुई जग पाला ।

    तुम ही आदि सुंदरी बाला ।।

    प्रलयकाल सब नासन हारी।

    तुम गौरी शिव शंकर प्यारी ।।

    शिव योगी तुम्हरे गुण गावैं।

    ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावै।।

    रूप सरस्वती को तुम धारा ।

    दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा।।

    धरा रूप नरसिंह को अम्बा ।

    परगट भई फाड़कर खम्बा ।।

    रक्षा करि प्रहलाद बचायो ।

    हिरणाकुश को स्वर्ग पठायो ।।

    लक्ष्मी रूप धरो जग माही।

    श्री नारायण अंग समाहीं । ।

    क्षीरसिंधु मे करत विलासा ।

    दयासिंधु दीजै मन आसा ।।

    हिंगलाज मे तुम्हीं भवानी।

    महिमा अमित न जात बखानी ।।

    मातंगी धूमावति माता।

    भुवनेश्वरी बगला सुख दाता ।।

    श्री भैरव तारा जग तारिणी।

    क्षिन्न भाल भव दुःख निवारिणी ।।

    केहरि वाहन सोहे भवानी।

    यह भी पढ़ें: Masik Durgashtami 2025 Date: जनवरी महीने में कब है दुर्गा अष्टमी? एक क्लिक में नोट करेंशुभ मुहूर्त एवं महत्व

    लांगुर वीर चलत अगवानी ।।

    कर मे खप्पर खड्ग विराजै ।

    जाको देख काल डर भाजै ।।

    सोहे अस्त्र और त्रिशूला।

    जाते उठत शत्रु हिय शूला ।।

    नगर कोटि मे तुमही विराजत।

    तिहुं लोक में डंका बाजत ।।

    शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे।

    रक्तबीज शंखन संहारे ।।

    महिषासुर नृप अति अभिमानी।

    जेहि अधिभार मही अकुलानी ।।

    रूप कराल काली को धारा।

    सेन सहित तुम तिहि संहारा।।

    परी गाढ़ संतन पर जब-जब।

    भई सहाय मात तुम तब-तब ।।

    अमरपुरी औरों सब लोका।

    जब महिमा सब रहे अशोका ।।

    ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।

    तुम्हे सदा पूजें नर नारी ।।

    प्रेम भक्त से जो जस गावैं।

    दुःख दारिद्र निकट नहिं आवै ।।

    ध्यावें जो नर मन लाई ।

    जन्म मरण ताको छुटि जाई ।।

    जोगी सुर मुनि कहत पुकारी।

    योग नही बिन शक्ति तुम्हारी ।।

    शंकर आचारज तप कीन्हों ।

    काम क्रोध जीति सब लीनों ।।

    निसदिन ध्यान धरो शंकर को।

    काहु काल नहिं सुमिरो तुमको।।

    शक्ति रूप को मरम न पायो ।

    शक्ति गई तब मन पछितायो।।

    शरणागत हुई कीर्ति बखानी।

    जय जय जय जगदम्ब भवानी ।।

    भई प्रसन्न आदि जगदम्बा ।

    दई शक्ति नहि कीन्ह विलंबा ।।

    मोको मातु कष्ट अति घेरों ।

    तुम बिन कौन हरे दुःख मेरो ।।

    आशा तृष्णा निपट सतावै।

    रिपु मूरख मोहि अति डरपावै ।।

    शत्रु नाश कीजै महारानी।

    सुमिरौं एकचित तुम्हें भवानी ।।

    करो कृपा हे मातु दयाला।

    ऋद्धि-सिद्धि दे करहु निहाला ।।

    जब लगि जियौं दया फल पाऊं।

    तुम्हरौ जस मै सदा सुनाऊं ।।

    दुर्गा चालीसा जो गावै ।

    सब सुख भोग परम पद पावै।।

    देवीदास शरण निज जानी।

    करहु कृपा जगदम्ब भवानी ।।

    ।। दोहा।।

    शरणागत रक्षा कर, भक्त रहे निःशंक ।

    मैं आया तेरी शरण में, मातु लीजिए अंक।।

    यह भी पढ़ें: Masik Durgashtami 2025: मासिक दुर्गाष्टमी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, खुलेंगे सफलता के रास्ते

     अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।