Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dussehra 2025: दशहरे पर जरूर करें राम चालीसा का पाठ, बनेंगे सभी बिगड़े काम

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 09:00 PM (IST)

    इस बार 2 अक्टूबर को दशहरा बनाया जाएगा। इस दिन राम चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ माना गया है। इससे साधक को भगवान श्रीराम की कृपा मिलती है जिससे उसके जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। ऐसे में इस दिन पर श्रीराम चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।

    Hero Image
    Dussehra 2025 मिलेगी प्रभु श्रीराम की कृपा।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर भगवान राम की विजय के रूप में दशहरे का पर्व मनाया जाता है। साथ ही इस दिन को विजयदशमी के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि इसी तिथि पर मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम चालीसा (Shri Ram Chalisa)

    ॥ दोहा ॥

    आदौ राम तपोवनादि गमनं हत्वाह् मृगा काञ्चनं

    वैदेही हरणं जटायु मरणं सुग्रीव संभाषणं

    बाली निर्दलं समुद्र तरणं लङ्कापुरी दाहनम्

    पश्चद्रावनं कुम्भकर्णं हननं एतद्धि रामायणं

    ॥ चौपाई ॥

    श्री रघुबीर भक्त हितकारी ।

    सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी ॥

    निशि दिन ध्यान धरै जो कोई ।

    ता सम भक्त और नहिं होई ॥

    ध्यान धरे शिवजी मन माहीं ।

    ब्रह्मा इन्द्र पार नहिं पाहीं ॥

    जय जय जय रघुनाथ कृपाला ।

    सदा करो सन्तन प्रतिपाला ॥

    दूत तुम्हार वीर हनुमाना ।

    जासु प्रभाव तिहूँ पुर जाना ॥

    तुव भुजदण्ड प्रचण्ड कृपाला ।

    रावण मारि सुरन प्रतिपाला ॥

    तुम अनाथ के नाथ गोसाईं ।

    दीनन के हो सदा सहाई ॥

    ब्रह्मादिक तव पार न पावैं ।

    सदा ईश तुम्हरो यश गावैं ॥

    चारिउ वेद भरत हैं साखी ।

    तुम भक्तन की लज्जा राखी ॥

    गुण गावत शारद मन माहीं ।

    सुरपति ताको पार न पाहीं ॥ 10 ॥

    नाम तुम्हार लेत जो कोई ।

    ता सम धन्य और नहिं होई ॥

    राम नाम है अपरम्पारा ।

    चारिहु वेदन जाहि पुकारा ॥

    गणपति नाम तुम्हारो लीन्हों ।

    तिनको प्रथम पूज्य तुम कीन्हों ॥

    शेष रटत नित नाम तुम्हारा ।

    महि को भार शीश पर धारा ॥

    फूल समान रहत सो भारा ।

    पावत कोउ न तुम्हरो पारा ॥

    भरत नाम तुम्हरो उर धारो ।

    तासों कबहुँ न रण में हारो ॥

    नाम शत्रुहन हृदय प्रकाशा ।

    सुमिरत होत शत्रु कर नाशा ॥

    लषन तुम्हारे आज्ञाकारी ।

    सदा करत सन्तन रखवारी ॥

    ताते रण जीते नहिं कोई ।

    युद्ध जुरे यमहूँ किन होई ॥

    महा लक्ष्मी धर अवतारा ।

    सब विधि करत पाप को छारा ॥ 20 ॥

    सीता राम पुनीता गायो ।

    भुवनेश्वरी प्रभाव दिखायो ॥

    घट सों प्रकट भई सो आई ।

    जाको देखत चन्द्र लजाई ॥

    सो तुमरे नित पांव पलोटत ।

    नवो निद्धि चरणन में लोटत ॥

    सिद्धि अठारह मंगल कारी ।

    सो तुम पर जावै बलिहारी ॥

    औरहु जो अनेक प्रभुताई ।

    सो सीतापति तुमहिं बनाई ॥

    इच्छा ते कोटिन संसारा ।

    रचत न लागत पल की बारा ॥

    जो तुम्हरे चरनन चित लावै ।

    ताको मुक्ति अवसि हो जावै ॥

    सुनहु राम तुम तात हमारे ।

    तुमहिं भरत कुल- पूज्य प्रचारे ॥

    तुमहिं देव कुल देव हमारे ।

    तुम गुरु देव प्राण के प्यारे ॥

    जो कुछ हो सो तुमहीं राजा ।

    जय जय जय प्रभु राखो लाजा ॥ 30 ॥

    (Picture Credit: Freepik)

    रामा आत्मा पोषण हारे ।

    जय जय जय दशरथ के प्यारे ॥

    जय जय जय प्रभु ज्योति स्वरूपा ।

    निगुण ब्रह्म अखण्ड अनूपा ॥

    सत्य सत्य जय सत्य- ब्रत स्वामी ।

    सत्य सनातन अन्तर्यामी ॥

    सत्य भजन तुम्हरो जो गावै ।

    सो निश्चय चारों फल पावै ॥

    सत्य शपथ गौरीपति कीन्हीं ।

    तुमने भक्तहिं सब सिद्धि दीन्हीं ॥

    ज्ञान हृदय दो ज्ञान स्वरूपा ।

    नमो नमो जय जापति भूपा ॥

    धन्य धन्य तुम धन्य प्रतापा ।

    नाम तुम्हार हरत संतापा ॥

    सत्य शुद्ध देवन मुख गाया ।

    बजी दुन्दुभी शंख बजाया ॥

    सत्य सत्य तुम सत्य सनातन ।

    तुमहीं हो हमरे तन मन धन ॥

    याको पाठ करे जो कोई ।

    ज्ञान प्रकट ताके उर होई ॥ 40 ॥

    आवागमन मिटै तिहि केरा ।

    सत्य वचन माने शिव मेरा ॥

    और आस मन में जो ल्यावै ।

    तुलसी दल अरु फूल चढ़ावै ॥

    साग पत्र सो भोग लगावै ।

    सो नर सकल सिद्धता पावै ॥

    अन्त समय रघुबर पुर जाई ।

    जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई ॥

    श्री हरि दास कहै अरु गावै ।

    सो वैकुण्ठ धाम को पावै ॥

    ॥ दोहा ॥

    सात दिवस जो नेम कर पाठ करे चित लाय ।

    हरिदास हरिकृपा से अवसि भक्ति को पाय ॥

    राम चालीसा जो पढ़े रामचरण चित लाय ।

    जो इच्छा मन में करै सकल सिद्ध हो जाय ॥

    यह भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा के दिन अपनों को भेजें दिल को छूने वाले ये शुभ संदेश, भक्तिमय रहेगा दिन

    यह भी पढ़ें- Dussehra 2025 Daan: दशहरा के दिन राशि के हिसाब से करें इन चीजों का दान, चमक उठेगा सोया भाग्य

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है