Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Purnima 2025: भगवान सत्यनारायण की पूजा में जरूर करें ये आरती, सफल होंगे सभी काम

    हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना और कथा करने का विशेष महत्व माना गया है। भगवान सत्यनारायण प्रभु श्रीहरि के ही स्वरूप माने जाते हैं। ऐसे में अगर आप चैत्र पूर्णिमा पर विधिवत रूप से सत्यनारायण भगवान पूजा व आरती करते हैं तो इससे आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। चलिए पढ़ते हैं भगवान सत्यनारायण की आरती।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    Chaitra Purnima 2025 Satyanarayan Ji Ki Aarti

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना के लिए पूर्णिमा पर खास मानी जाती है। माना गया है कि पूर्णिमा तिथि के दिन जो भक्तजन, सत्य को ईश्वर मानकर और निष्ठा के साथ सत्यनारायण देव की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं, उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री सत्यनारायण जी आरती

    जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    सत्यनारायण स्वामी,

    जन पातक हरणा ॥

    ॐ जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    रत्‍‌न जड़ित सिंहासन,

    अद्भुत छवि राजै ।

    नारद करत निराजन,

    घण्टा ध्वनि बाजै ॥

    ॐ जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    प्रकट भये कलि कारण,

    द्विज को दर्श दियो ।

    बूढ़ा ब्राह्मण बनकर,

    कंचन महल कियो ॥

    ॐ जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    दुर्बल भील कठारो,

    जिन पर कृपा करी ।

    चन्द्रचूड़ एक राजा,

    तिनकी विपत्ति हरी ॥

    ॐ जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    वैश्य मनोरथ पायो,

    श्रद्धा तज दीन्ही ।

    सो फल भोग्यो प्रभुजी,

    फिर-स्तुति कीन्हीं ॥

    ॐ जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    भाव भक्ति के कारण,

    छिन-छिन रूप धरयो ।

    श्रद्धा धारण कीन्हीं,

    तिनको काज सरयो ॥

    ॐ जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    ग्वाल-बाल संग राजा,

    वन में भक्ति करी ।

    मनवांछित फल दीन्हों,

    दीनदयाल हरी ॥

    ॐ जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    स्कंद पुराण में भगवान सत्यनारायण की महिमा का वर्णन किया गया है। इस पुराण में वर्णन मिलता है कि भगवान विष्णु ने नारद मुनि को सत्यनारायण व्रत का महत्व बताया था। 

    यह भी पढ़ें - Chaitra Purnima 2025: इस चालीसा के बिना अधूरी है चैत्र पूर्णिमा की पूजा, खुशियों से भर जाएगा जीवन

    चढ़त प्रसाद सवायो,

    कदली फल, मेवा ।

    धूप दीप तुलसी से,

    राजी सत्यदेवा ॥

    ॐ जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    श्री सत्यनारायण जी की आरती,

    जो कोई नर गावै ।

    ऋद्धि-सिद्ध सुख-संपत्ति,

    सहज रूप पावे ॥

    जय लक्ष्मी रमणा,

    स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

    सत्यनारायण स्वामी,

    जन पातक हरणा ॥

    यह भी पढ़ें - Chaitra Purnima 2025: चैत्र पूर्णिमा पर जरूर करें भगवान सत्यनारायण की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

    कहा जाता है कि सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना और कथा सुनने मात्र से व्यक्ति को पुण्य फलों की प्राप्ति हो सकती है। इससे साधक के जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और नकारात्मक शक्तियों से भी बचाव होता है।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।