Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: इस वर्ष आस्था के केंद्र रहे ये मंदिर? जानें इनके पीछे की खास वजह

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 01:20 PM (IST)

    वर्ष 2024 के समापन के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इसके बाद नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ज्योतिष धार्मिक और ग्रह-नक्षत्र की दृष्टि से वर्ष 2024 ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्ष 2024 में इन 2 मंदिर का हुआ उद्घाटन

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Year Ender 2024: देश-विदेश में ऐसे कई मंदिर हैं, जो किसी न किसी वजह से प्रसिद्ध हैं, जहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ देखने को मिलती है और अन्य कारण से चर्चा में रहते हैं। अभी वर्ष 2024 का अंतिम महीना चल रहा है और कुछ दिनों में नए साल की शुरुआत होने जा रही है। इस वर्ष देश-विदेश में कई अच्छी और बुरी घटनाएं देखने को मिली, लेकिन धार्मिक दृस्टि से वर्ष 2024 बेहद खास रहा। इस वर्ष भी त्योहारों को बेहद उत्साहपूर्वक मनाया गया। वहीं, 2 मंदिर बेहद चर्चा में रहे। इनमें अयोध्या का राम मंदिर और संयुक्त अरब अमीरात का अक्षरधाम मंदिर शामिल है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये दोनों मंदिर इस वर्ष क्यों चर्चा में रहे? अगर नहीं पता, तो ऐसे में आइए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी वजह बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर, अयोध्या 

    अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को हुआ। इस शुभ दिन पर राम मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापित की गई, जिसके लिए राम मंदिर समेत देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। रामलला की मूर्ति 51 इंच की है। इस मंदिर को भारतीय परंपरागत नागर शैली के द्वारा बनाया गया है। आपकी जानकारी के लिए अभी राम मंदिर में 5 मंडपों का निर्माण हो रहा है, जिसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: राजा जनक ने कब और कहां पर की थी शिवलिंग की स्थापना, मां सीता से है गहरा नाता

    अक्षरधाम मंदिर, संयुक्त अरब अमीरात

    इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (Akshardham Temple UAE) में 14 फरवरी 2024 को अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन किया। आज के समय में यह मंदिर अपनी भव्यता और वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

    मंदिर यूएई में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में अक्षरधाम मंदिर पहला हिंदू मंदिर है। ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान और इटली के गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर का प्रयोग किया गया है। अक्षरधाम मंदिर में सात शिखर शामिल हैं, जो अरब अमीरात के अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हैं। मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर, स्वामीनारायण,जगन्नाथ और अयप्पा की प्रतिमा को विराजमान किया गया है।

    यह भी पढ़ें: साल 2025 के लिए Nostradamus ने की डरा देने वाली भविष्यवाणियां, जानकर छूट जाएंगे पसीने