Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surya Mandir: वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है ये सूर्य मंदिर, खरमास में और भी बढ़ जाती है मान्यता

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 02:19 PM (IST)

    देश में कम ही सूर्य मंदिर हैं जिसमें कोणार्क का सूर्य मंदिर सबसे अधिक प्रसिद्ध है। लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदोश में स्थित एक सूर्य मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो 9वीं शताब्दी की मंदिर वास्तुकला का एक सुंदर उदाहरण भी है। यह मंदिर लगभग 1 हजार साल पुराना बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं इसके विषय में।

    Hero Image
    Surya Mandir Madkher वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है ये सूर्य मंदिर।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज हम मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के मड़खेड़ा गांव में एक प्राचीन सूर्य मंदिर (Surya Mandir) की बात करने जा रहे हैं। इस गांव को मरखेरा भी कहा जाता है, जिसका नाम मंदिर के नाम पर ही है। हालांकि इस मंदिर की प्रसिद्धि केवल आस-पास के इलाकों तक ही सीमित है, लेकिन इसकी वास्तुकला इसे किसी बड़े और प्रमुख मंदिर की तरह ही महत्वपूर्ण बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मूर्तियां हैं स्थापित

    इस मंदिर में लघु मंडप है, जो चार स्तंभों पर खड़ा है। गर्भ गृह में सूर्य देव की कमल के आसन पर खड़े हुए प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के द्वार पर अपने सप्त अश्वरथारुढ भगवान सूर्य विराजमान हैं और पूर्व कक्ष के द्वार पर गंगा-यमुना की प्रतिमाएं हैं। इसके अलावा नवग्रह भी दिखाई देते हैं।

    इसके साथ ही प्रतिमाओं की दृष्टि से यह मंदिर काफी समृद्ध है। इसमे कुबेर, दिक्पाल, ब्रह्माणी, बारह अवतार, नृसिंह अवतार, स्थानक गणपति, निर्मांसा चामुंडा, कीर्तिमुख, अप्सराओं के साथ-साथ गंधर्व इत्यादि की भी मूर्ति स्थापित हैं। इस मंदिर के पास एक प्राचीन कुंआ भी है।

    (Picture Credit: Instagram)

    किसने करवाया निर्माण

    यह पूर्वमुखी सूर्य मंदिर एक चबूतरे पर बना हुआ है। इस मंदिर में भगवान विष्णु के दशावतार के दर्शन किए जा सकते हैं। बुंदेलखंड में वाकाटकों का शासन भी रहा था और उन्होंने ही मरखेड़ा के सूर्य मंदिर का निर्माण करवाया था।

    यह भी पढ़ें - Guruvayur Temple: ये मंदिर कहलाता है दक्षिण का द्वारका, द्वापर युग से जुड़े हैं इसके तार

    खरमास में खास है सूर्य पूजा

    साल 2024 के दूसरे खरमास की शुरुआत रविवार, 15 दिसंबर से हो चुकी है। इस अवधि में मांगलिक व शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है, लेकिन इस समय में सूर्य पूजा से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है। इस समय में सूर्य मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है। आप सर्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए खरमास में सूर्य चालीसा और उनके मंत्रों का भी जप कर सकते हैं। सूर्य मंत्र कुछ इस प्रकार हैं -

    ॐ घृणि सूर्याय नम:।

    बीज मंत्र - ऊँ ह्राँ ह्रीँ ह्रौँ स: सूर्याय नम:।

    सूर्य गायत्री मंत्र - ॐ आदित्याय विद्महे, प्रभाकराय धीमहि, तन्नः सूर्यः प्रचोदयात्॥

    प्रातः सूर्य स्मरण मन्त्र-

    प्रातः स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यं

    रूपं हि मंडलमृचोऽथ तनुर्यजूंषि।

    सामानि यस्य किरणाः प्रभवादिहेतुं

    ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यमचिन्त्यरूपम्‌॥

    यह भी पढ़ें - Damoh Parshuram Temple: इस मंदिर में परशुरामजी के दर्शन मात्र से पुत्र रत्न की होती है प्राप्ति

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner