नोएडा के इस मंदिर में नवरात्र में भक्तों का लगा रहता है तांता, मिलता है सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद
वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र की शुरुआत माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। देशभर में मां दुर्गा के मंदिरों को बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है। वहीं नोएडा (Sanatan Dharma Temple Noida) में स्थित सनातन धर्म मंदिर को फूलों से सजाया गया है और अधिक संख्या में भक्त दर्शन का लाभ उठा रहे हैं। आइए जानते हैं मंदिर के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025 celebration) के पर्व के दौरान देशभर के मंदिरों में अधिक रौनक देखने को मिलती है और मंदिर को फूलों एवं लाइट से सजाया जाता है। ऐसे में अधिक संख्या में भक्त देवी के दर्शन का लाभ उठाते हैं। वहीं, नोएडा सेक्टर 19 में स्थित एक ऐसा मंदिर है, जहां सभी प्रमुख देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस मंदिर का नाम सनातन धर्म मंदिर (Sanatan Dharma Temple Noida) है। चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की खास भीड़ देखने को मिलती है। मंदिर की सजावट को देख श्रद्धालु बेहद प्रसन्न होते हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं सनातन धर्म मंदिर (famous temples in Noida) के बारे में।
चैत्र नवरात्र की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
कब खुलता है मंदिर
मंदिर के कपाट सुबह 05 बजे खुलते हैं और रात 10 बजे तक मंदिर के कपाट बंद होते हैं। मंदिर में मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार और मंगला आरती की जाती है। मंगला आरती में शामिल होने के लिए भक्तों की अधिक भीड़ होती है।
क्या है सनातन धर्म मंदिर की विशेषता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा में सबसे बड़ा सनातन धर्म मंदिर है। यह मंदिर अपनी भव्यता के लिए बेहद लोकप्रिय है। नवरात्र, शिवरात्रि और जन्माष्टमी के दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस मंदिर में सभी प्रमुख देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थित है। साथ ही मंदिर में नौ ग्रहों की प्रतिमा भी विराजमान की गई है। इसलिए यहां पर पहुंचने वाले भक्तों को एक ही जगह पर सभी देवी-देवताओं के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: गया के भस्मकूट पर्वत पर सजा है मंगला गौरी का दरबार, दर्शन करने से होगा कल्याण
कब और किसने बनवाया मंदिर
इस मंदिर का निर्माण सनातन धर्म समिति के सहयोग से हुआ है। मंदिर की समिति की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी। मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 1984 में शुरू हुआ था और वर्ष 1989 में मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। सनातन धर्म मंदिर को बनवाने के लिए प्रसिद्ध गीतकार स्वर्गीय गुलशन कुमार ने सहयोग दिया था। इस मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं।
फूलों से सजाया गया मंदिर
चैत्र नवरात्र के लिए सनातन धर्म मंदिर को फूलों और रंगबिरंगी लाइटों की मदद से सजाया गया है। यहां आने वाले हर भक्त का मंदिर की सजावट को देख मन बेहद खुश हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।