Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangalnath Mandir: इस मंदिर में महादेव की पूजा से होता है मंगल दोष का निवारण, दूर-दूर तक फैली है मान्यता

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 03:51 PM (IST)

    यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है तो ऐसी स्थिति में उसे जीवन में कई तरह की समस्याओं विशेषकर वैवाहिक जीवन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको देश में स्थित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पूजा करने से साधक को मंगल दोष से छुटकारा मिल सकता है।

    Hero Image
    Mangalnath Mandir इस मंदिर में पूजा से मंगल दोष से मिलता है छुटकारा

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ऐसे कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनकी मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है। एक ऐसा ही मंदिर महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे स्थित है, जिसे मंगलनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां मंगल दोष निवारण हेतु दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खास है यह स्थान

    मत्स्य पुराण में इस बात का वर्णन मिलता है कि, इसी स्थान पर मंगल देव का जन्म हुआ था, जहां आज मंगलनाथ मंदिर स्थापित है। इस मंदिर में मंगल देव की मूर्ति भी स्थापित है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मंगल देव की उत्पत्ति महादेव से हुई है, इसलिए इस स्थान पर भगवान शिव की भी पूजा की जाती है। साथ ही इस स्थान को भगवान शिव के तपस्थल के रूप में भी माना जाता है। इस स्थान के पास एक कुंड भी है, जिसे "मंगल कुंड" के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से साधक को मंगल देव साधक को शुभ फल प्रदान करते हैं।

    मंगल देव की उत्पत्ति की कथा

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगल देव के पिता महादेव हैं और माता पृथ्वी है। पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार अंधकासुर नामक एक राक्षस ने अपनी तपस्या से महादेव को प्रसन्न किया और यह वरदान मांगा कि जहां भी उसका रक्त गिरे, वहां भी सैकड़ों दैत्य उत्पन्न हो जाएं। इसके बाद उस राक्षस ने अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया।

    तब भक्तों की पुकार सुन महादेव ने स्वयं अंधकासुर से युद्ध किया, जिससे उनका पसीना बहने लगा। जैसे ही महादेव का पसीना धरती पर गिरा, तो वह स्थान फटकर दो भागों में बट गया और उस स्थान से मंगल ग्रह की उत्पत्ति हुई। इसके बाद जब महादेव ने उस असुर का वध किया, तो उसके रक्त की सभी बूंदों को मंगल देव ने अपने अंदर समाहित कर दिया।

    (Picture Credit: Instagram)

    यह भी पढ़ें - इस मंदिर के जल में स्नान करने से त्वचा रोग से मिलती है मुक्ति, यहां भगवान श्रीराम ने की थी तपस्या

    क्या है मान्यता

    मंगलवार के दिन इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिसमें भाग लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसा माना जाता है कि जो साधक मंगलनाथ मंदिर आकर विधिवत रूप से पूजन करते हैं, उन पर मंगल देव प्रकोप को शांत कर अपना आशीष बनाए रखते हैं। मंगल ग्रह के साथ-साथ इस मंदिर में नवग्रहों की भी पूजा की जाती है, जिससे विशेष लाभ मिलता है। मंगल की शांति के लिए यहां होने वाली भात पूजा भी काफी प्रचलित है।

    यह भी पढ़ें - Shri Sidhbali Temple: सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने से मनोकामना होती है पूरी, कैसे पड़ा इसका नाम?

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।