Hanuman Ji: इन 3 लोगों को जरूर करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा, पूरी होती है मनचाही मुराद
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली के प्रथम से लेकर अष्टम और द्वादश भाव में मंगल के रहने पर जातक मांगलिक कहलाता है। प्रबल मांगलिक होने पर निवारण जरूरी है। हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा करने से भी मंगल का प्रभाव कम या क्षीण होता है। आंशिक मांगलिक दोष दूर होता है। लाल चीजों का दान करने से भी मंगल दोष दूर होता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। ज्योतिष भी करियर में सफलता पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि किन लोगों को हनुमान जी की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए? आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें: 29 मार्च को न्याय के देवता करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों को शनि बाधा से मिलेगी मुक्ति
मेष और वृश्चिक
.jpg)
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं और आराध्य हनुमान जी हैं। इन दोनों राशि के जातकों को हनुमान जी की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए। हनुमान जी की कृपा से सकल मनोरथ सिद्ध होते हैं। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही करियर और कारोबार संबंधी परेशानी दूर होती है। मेष और वृश्चिक राशि के जातक में लीडरशिप वाले गुण होते हैं। सरकारी क्षेत्र में भी बेहतर करते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो मेष और वृश्चिक राशि के जातक सरकारी क्षेत्र में सेवा देते हैं। इसके अलावा, स्वयं के कारोबार में भी बेहतर करते हैं। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें।
मकर राशि
.jpg)
मकर राशि के स्वामी शनिदेव हैं और आराध्य देवों के देव महादेव हैं। इस राशि में मंगल देव उच्च के होते हैं। वहीं, न्याय के देवता शनिदेव ने हनुमान जी को लंका में रक्षा करने के बाद यह वचन दिया था कि उनके भक्तों को कभी कष्ट नहीं पहुंचाएंगे। अतः ज्योतिष शनि की बाधा को दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं। अगर आपकी राशि मकर है, तो आप हनुमान जी की पूजा अवश्य करें। हनुमान जी की पूजा करने से करियर और कारोबार में व्याप्त परेशानी दूर हो जाएगी। इस राशि के जातक सफल कारोबारी होते हैं। मकर राशि के जातक मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही रोजाना सुबह और शाम में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। इसके अलावा, मंगलवार के दिन लाल रंग की चीजों का दान अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: किस वजह से शनिदेव 16 साल की उम्र तक व्यक्ति को नहीं देते हैं कोई भी कष्ट? यहां जानें
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।