Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shukra Gochar 2024: शुक्र गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ, बिजनेस में मिलेगी सफलता

    धार्मिक मान्यता के अनुसार वर्ष का अंतिम महीना यानी दिसंबर सभी राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस महीने में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है। शुक्र देव 02 दिसंबर (Shukra Gochar 2024) को मकर राशि गोचर कर चुके हैं। इससे 02 राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होगा। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 03 Dec 2024 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    Shukra Gochar 2024: इन राशियों को मिलेंगे कई लाभ

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शुक्र देव को सुखों का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव (Shukra Gochar 2024) का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होने से जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं। शुक्र देव एक राशि में 25 दिनों तक रहते हैं। इसके बाद राशि परिवर्तन करते हैं। शुक्र देव 02 दिसंबर को राशि परिवर्तन कर चुके हैं। शुक्र देव (Venus Transit Effects) के मकर में राशि गोचर करने से मेष और मीन (Aries and Pisces Horoscope) के राशि के जातकों का जीवन खुशहाल होगा और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। ऐसे में आइए इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे इन 02 राशियों को प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष गणना के अनुसार, शुक्र देव 02 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि (Shukra Gochar 2024) में गोचर किया है। इसके बाद 11 दिसंबर को श्रवण और 22 दिसंबर को धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसके बाद शुक्र देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Chandra Gochar 2024: 2 दिसंबर से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति

    इन राशियों को मिलेगा लाभ

    मेष (Aries)

    मेष राशि के जातकों को शुक्र देव का मकर राशि में प्रवेश करना फलदायी साबित होगा। अगर इस राशि के जातक लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो आर्थिक तंगी दूर होगी और धन लाभ के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी काम के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं। करियर में आ रही बाधा दूर होगी और मनचाहा करियर प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अधिक आवश्यकता होगी।

    मीन (Pisces)

    शुक्र देव के गोचर करने से मीन राशि के जातकों का जीवन खुशहाल होने वाला है। इस राशि के जातकों को कड़ी मेहनत का शुभ फल जल्द प्राप्त होगा और सभी मुरादें पूरी होंगी। पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों के संग संबंध अच्छे रहेंगे। बिजनेस में किसी नई योजना का प्लान बनेगा। लव लाइफ में खुशियों का आगमन होगा। मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा और पार्टनर का भरपूर साथ और प्यार मिलेगा।

    अगर आप शुक्र देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रोजाना पूजा के दौरान नीचे दिए गए मंत्रों का जप करें। मान्यता है कि शुक्र देव के मंत्रों का जप करने से कारोबार में सफलता मिलती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

    शुक्र मंत्र

    • ऊँ ह्रीं श्रीं शुक्राय नम:
    • ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:

    यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2024: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर सूर्य देव करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों को होगा सर्वाधिक लाभ

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।