Shani Gochar 2025: शनि कब करेंगे मीन राशि में एंट्री? इन 3 राशियों की फूल की तरह खिलेगी किस्मत
सनातन धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिदेव (Shani Gochar 2025) साधक के कर्म के अनुसार फल देते हैं। शुभ कर्म वाले को अच्छा फल और बुरे कर्म करने वाले को अशुभ फल प्रदान करते हैं। अब शनिदेव मार्च के आखिरी में राशि परिवर्तन करेंगे जिसका असर राशि के जातकों पर पड़ेगा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर की घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है। वहीं, शनि गोचर का महत्व का उल्लेख किया गया है। ज्योतिष गणना के अनुसार, न्याय के देवता शनिदेव (Shani Gochar 2025) अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं। अब वह चैत्र माह में अपनी चाल में बदलाव करेंगे, जिसका असर कुछ राशि के जातकों पर पड़ेगा। सभी ग्रहों में शनिदेव (Shani Gochar predictions 2025) सबसे धीरे चलने वाले ग्रह हैं।
शनि गोचर 2025 डेट और टाइम (Shani Gochar 2025 Date and Time)
शनिदेव 29 मार्च को रात 11 बजकर 03 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनिदेव का यह गोचर मकर, कर्क और वृश्चिक राशियों (Shani transit impact on zodiac signs) के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन राशियों से कौन से लाभ मिलेंगे?
यह भी पढ़ें: Grah Gochar 2025: मार्च महीने में 5 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों की लगेगी लॉटरी
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को चैत्र माह के आखिरी में शनि की ढैया से छुटकारा मिलेगा। लंबे समय से सामना कर रहे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा। सेहत में लाभ देखने को मिलेगा। शनिदेव की कृपा से रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।
मकर (Capricorn)
शनिदेव के राशि परिवर्तन करने से मकर राशि के जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो शनि गोचर का समय अच्छा रहने वाला है। इसके अलावा विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलेगा। शनिदेव की कृपा से जॉब में प्रमोशन के योग बनेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
शनि गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा। धन लाभ के योग बनेंगे। जॉब में खूब तरक्की होगी और प्रमोशन के योग बनेंगे। नए काम की शुरुआत होगी, लेकिन उस काम के बारे में सही से प्लानिंग करें। साथ ही शनिदेव की कृपा से बिगड़े काम जल्द पूरे होंगे। व्यक्ति को शनि की ढैया से मुक्ति मिलेगी।
शनि की ढैया को ऐसे करें दूर
अगर आप शनि की ढैया का सामना कर रहे हैं, तो कच्चा दूध पीपल के पेड़ पर अर्पित करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से शनि की ढैया दूर होती है और शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: इन राशियों को कारोबार में होगा दोगुना लाभ, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।