Shani Ast 2025: फरवरी के महीने में अस्त होने जा रहे हैं शनि, इन राशियों का चमकेगा किस्मत का सितारा
ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि ग्रहों की चाल में परिवर्तन का असर जातकों पर भी सकारात्मक या नकारात्मक रूप से पड़ता है। 28 फरवरी 2025 को शनिदेव शाम 07 बजकर 06 मिनट पर अस्त (Shani Ast 2025) होने जा रहे हैं। इस शनि अस्त का अच्छा प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ने वाला है। चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं फरवरी में होने वाले शनि अस्त (Shani Gochar 2025) से किन तीन राशियों को लाभ मिलने वाला है और इनके जीवन की कई परेशानियां खत्म भी होने वाली हैं। बस इस राशियों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि इन्हें सकारात्मक परिणाम मिलते रहें।
इस राशि को मिलेगा लाभ
29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 01 मिनट पर शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। इसी के साथ मकर राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिलने वाली है। ऐसे में आपको कारोबार में फायदा मिल सकता है। इसी के साथ नौकरी से जुड़े लोगों को नया पद भी प्राप्त हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है।
इन जातकों को भी होगा फायदा
वर्तमान समय में शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं। दरअसल, इस समय कुंभ पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। शनि अस्त से कुछ समय के लिए इन राशि के जातकों को शनि दोष से छुटकारा मिल जाएगा। जिसके चलते इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में लाभ मिलने वाला है। इसी के साथ आपका मानसिक दबाव भी कम हो सकता है। आय में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Pitru Paksha 2025: इस साल कब से हो रही है पितृ पक्ष की शुरुआत, अभी से नोट कर लें डेट
करने होंगे ये उपाय
शनि अस्त के साथ ही मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मीन राशि के जातकों को रोजाना सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। इसी के साथ आप जल में काले तिल मिलाकर भी महादेव का अभिषेक कर सकते हैं। इससे आपको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
ध्यान रखनी होंगी ये बातें
कुंभ, मकर, मीन राशि के जातक अच्छे परिणाम पाने के लिए अमावस्या तिथि पर कोई भी शुभ या महत्वपूर्ण कार्य बिल्कुल न करें और न ही इस तिथि पर किसी नए काम की शुरुआत करें। आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को नहीं मिलते।
यह भी पढ़ें - Budh Gochar 2025: 24 जनवरी से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, कारोबार में लग जाएंगे चार चांद
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।