Mangal Gochar 2025: मंगल जल्द शनि के नक्षत्र में करेंगे एंट्री, इन राशियों का जॉब में होगा प्रमोशन
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर की घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होने से जीवन में सफलता मिलती है और हमेशा हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। अब जल्द ही मंगल (Mangal Gochar 2025) पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जिसका प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ेगा। ऐसे में जानते हैं लकी राशियों के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में मंगल देव (Mangal Gochar 2025) को ऊर्जा और साहस का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होने से कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ज्योतिष बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने की सलाह देते हैं। साथ ही लाल चीजों का दान करना चाहिए। इससे कुंडली में मंगल मजबूत होता है और जीवन में सभी तरह के सुख मिलते हैं।
ज्योतिष गणना के अनुसार, 12 अप्रैल को मंगल ग्रह शनि के पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसका प्रभाव तुला और मीन राशि के जातकों पर पड़ेगा। इससे राशियों का जॉब में प्रमोशन हो सकता है और करियर (zodiac sign career growth) से जुड़ी समस्या दूर होगी। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि दोनों राशियों (Mangal Nakshatra Lucky zodiac Signs) को कौन-से लाभ मिलेंगे?
तुला (Libra)
मंगल (Libra career horoscope) का नक्षत्र परिवर्तन करने से तुला राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। इस राशि के जातकों को जॉब में प्रमोशन हो सकता है और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। कारोबार में धन लाभ के योग बनेंगे। साथ ही रुका हुआ धन मिलेगा।
मीन (Pisces)
इसके अलावा मंगल का शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने से मीन राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। धन लाभ के योग बनेंगे। करियर से जुड़ी समस्या जल्द ही दूर होगी। संतान को लेकर कोई गुड न्यूज मिलेगी। लव लाइफ में खुशियों का आगमन होगा। किसी नए काम की शुरुआत के लिए योजना बन सकती है।
यह भी पढ़ें: Mangal Gochar 2025 : मंगल का कर्क राशि में गोचर, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मंगल ग्रह के उपाय
- अगर आप कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को सच्चे मन से करने से कुंडली में सूर्य और मंगल ग्रह मजबूत होता है। साथ ही जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है।
- इसके अलावा मंगल देव को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन स्नान करने के बाद बजरंगबली की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें और प्रभु को बेसन के लड्डू एवं फल का भोग लगाएं। साथ ही अन्न और दान का दान करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
यह भी पढ़ें: Mangal Gochar 2025: मंगल गोचर से इन राशियों का चमकेगा किस्मत का सितारा, फंसा हुआ पैसा मिलेगा वापस
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।