Mangal Gochar 2025: वृषभ राशि वालों को निवेश से होगा फायदा, पढ़ें मेष राशि का हाल
कन्या राशि में मंगल का गोचर कई राशियों के लिए ऊर्जा के स्तर में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। कन्या एक पृथ्वी तत्व की राशि है और बुध की स्वामित्व वाली है। ऐसे में चलिए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जान सकते हैं कि तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये गोचर कैसा रहने वाला है।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। 28 जुलाई 2025 को मंगल देव विस्तार-प्रिय और बारीकियों पर ध्यान देने वाली कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। यह गोचर करियर, सेहत और योजनाबद्ध मेहनत में लगे लोगों के लिए बहुत अनुकूल माना जा सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मेष और वृषभ राशि (Mangal Gochar 2025) के लोगों पर मंगल गोचर का क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
मेष राशि
मंगल आपकी कुंडली में लग्नेश और अष्टम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके षष्ठ भाव से हो रहा है। मंगल नवम, द्वादश और लग्न भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। यह गोचर सेहत, रोजमर्रा की दिनचर्या और प्रतियोगिता की भावना को जागृत कर सकता है। खासकर कार्यस्थल पर रुके हुए मामलों को निपटाने की प्रेरणा मिल सकती है। आपको अपनी शारीरिक सेहत का ध्यान रखना चाहिए। मंगल छठे भाव में होने पर जहां एक ओर रोगों से मुक्ति दिला सकते हैं, वहीं कभी-कभी टकराव भी बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: अधूरे काम होंगे पूरे, जानें धनु और मकर पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
उपाय
- रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं।
वृषभ राशि
मंगल आपकी कुंडली में द्वादश और सप्तम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर पंचम भाव से हो रहा है। मंगल अष्टम, एकादश और द्वादश भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। यह गोचर आपके प्रेम जीवन में बड़े फैसले लेने की प्रेरणा दे सकता है। आप किसी आर्थिक निवेश की ओर बढ़ सकते हैं। लेकिन खर्चों और रिश्तों में गलतफहमी को लेकर सतर्क रहें। भविष्य की योजनाओं पर काम करने के लिए यह अच्छा समय है। निवेश से लाभ मिल सकता है।
उपाय
- शुक्रवार को गाय को भोजन कराएं।
- जरूरतमंदों को मसूर दाल दान करें।
यह भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: क्रिएटिविटी बढ़ेगी, रखें इन बातों का ध्यान, जानें कुंभ और मीन पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है। अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।