Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shukra Gochar 2025: अधूरे काम होंगे पूरे, जानें धनु और मकर पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    26 जुलाई 2025 यानी आज शुक्र देव मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस गोचर (Shukra Gochar 2025 Impact) का असर कुछ राशि के जातकों की डेली लाइफ हेल्थ और सर्विस से जुड़े एरिया पर पड़ सकता है। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं इस बारे में।

    Hero Image
    Shukra Gochar 2025: धनु और मकर पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। 26 जुलाई 2025 यानी आज शुक्र देव मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस गोचर से कुछ राशियां प्रोफेशनल फ्रंट पर कोलैबोरेशन या क्रिएटिव पार्टनरशिप से फायदा पा सकती हैं, लेकिन ज्यादा वादे करने से बचें, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि यह गोचर (Shukra Gochar 2025 Impact) धनु और मकर राशि के लिए कैसा होने वाला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनु राशि: 26 जुलाई 2025 को शुक्र का मिथुन राशि में गोचर

    धनु राशि वालों के लिए शुक्र छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपकी कुंडली के सप्तम भाव यानी पार्टनरशिप और संबंधों के भाव से हो रहा है। शुक्र आपकी कुंडली के पहले भाव पर दृष्टि डालेंगे। मिथुन राशि में बुध और बृहस्पति की युति भी होगी। इस गोचर का असर आपके संबंधों और सामाजिक इंटरैक्शन पर पड़ेगा। सप्तम भाव में शुक्र का गोचर रोमांटिक संबंधों को मजबूत कर सकता है। आप बिजनेस पार्टनरशिप से भी लाभ पा सकते हैं और आपकी कूटनीतिक शैली से आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

    शुक्र की पहली भाव पर दृष्टि आपकी पर्सनालिटी को और आकर्षक बनाएगी, जिससे आप प्यार और सामाजिक बातचीत के लिए और भी ओपन हो जाएंगे। शादी की बातचीत या रिश्तों में सामंजस्य बढ़ाने के लिए समय अनुकूल है। प्रोफेशनल फ्रंट पर आप कोलैबोरेशन या क्रिएटिव पार्टनरशिप से लाभ पा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अधिक वादे न करें और व्यावहारिक बातों को नजरअंदाज न करें। सेहत का ख्याल रखें और 'मैं' और 'हम' के बीच बैलेंस बनाए रखें।

    उपाय

    • अपने वॉलेट में एक छोटी सी चांदी की चीज रखें।
    • शुक्रवार को छोटी लड़कियों को मिठाई बांटें।

    मकर राशि: 26 जुलाई 2025 को शुक्र का मिथुन राशि में गोचर

    मकर राशि वालों के लिए शुक्र पंचम और दशम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपकी कुंडली के छठे भाव से हो रहा है। शुक्र बारहवें भाव को दृष्टि से देखेंगे। शुक्र मकर राशि के जातकों के लिए योगकारक ग्रह भी हैं। इस दौरान बुध भी बृहस्पति के साथ मिथुन राशि में होंगे। इस गोचर का असर आपकी डेली लाइफ, हेल्थ और सर्विस से जुड़े एरिया पर रहेगा। छठे भाव में शुक्र का होना आपकी दिनचर्या को बेहतर बना सकता है। ऑफिस में भी आपके रिश्ते सुधर सकते हैं।

    आप हेल्थ से जुड़ी सुंदरता की ओर आकर्षित हो सकते हैं या हीलिंग प्रैक्टिसेज में रुचि ले सकते हैं। शुक्र की दृष्टि बारहवें भाव पर पड़ेगी, जिससे आपकी गुप्त इच्छाएं, ड्रीम्स या आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि जाग सकती है। गुप्त प्रेम संबंध या विदेश से जुड़े कनेक्शन भी संभव हैं। यह समय आपको थोड़ी एकांत की भावना दे सकता है। आप अधूरे कार्य पूरे कर सकते हैं या कानूनी मामलों को सुलझा सकते हैं। अपनी क्रिएटिविटी से काम में सामंजस्य और मन की शांति ला सकते हैं।

    उपाय

    • शुक्रवार को गले पर चंदन का तिलक लगाएं।
    • 'शुक्राष्टकम्' का पाठ करें।

    Note - यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है। अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।