Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mangal Gochar 2024: बहुत जल्द मंगल देव करेंगे मीन राशि में गोचर, इन 2 राशियों को मिलेगा खोया हुआ प्यार

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Mon, 01 Apr 2024 07:28 PM (IST)

    वर्तमान समय में मंगल देव कुंभ राशि में विराजमान हैं और 23 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 38 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में मंगल देव 01 जून को द ...और पढ़ें

    Mangal Gochar 2024 in Meen Rashi: बहुत जल्द मंगल देव करेंगे मीन राशि में गोचर
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mangal Gochar 2024 in Pisces Rashi: ज्योतिष शास्त्र में मंगल देव को ऊर्जा का कारक कहा जाता है। वर्तमान समय में मंगल देव कुंभ राशि में विराजमान हैं और जल्द राशि परिवर्तन करेंगे। इससे राशि चक्र कई राशियों को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही कई राशि के जातकों को प्यार में भी सफलता मिलेगी। आसान शब्दों में कहें तो प्रेम-प्रसंग में पड़े जातकों को विवाह हेतु माता-पिता की सहमति मिल सकती है। इसके अलावा, कई ऐसे जातक जिनका ब्रेक-अप हो चुका है, उनको खोया हुआ प्यार वापस मिल सकता है। आइए, इन 2 राशियों के बारे में जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 30 दिनों बाद 4 राशियों की बदलेगी किस्मत, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी

    मंगल राशि परिवर्तन

    वर्तमान समय में मंगल देव कुंभ राशि में विराजमान हैं और 23 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 38 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में मंगल देव 01 जून को दोपहर 03 बजकर 36 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान 27 अप्रैल को उत्तर भाद्रपद और 14 मई को रेवती नक्षत्र में गोचर करेंगे।

    कन्या राशि

    वर्तमान समय में मायावी ग्रह केतु कन्या राशि में विराजमान हैं। वहीं, मंगल देव मीन राशि में गोचर करने के दौरान कन्या राशि के जीवनसाथी भाव को देखते हैं। इस भाव में मंगल के रहने के चलते प्रेम प्रसंग में पड़े जातकों के रिश्ते मधुर होंगे। अगर किसी जातक का प्यार बिछड़ गया है, तो वापस आने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में कन्या राशि के जातकों को खोया हुआ प्यार वापस मिल सकता है। साथ ही दांपत्य जीवन में मधुरता और निकटता आएगी।

    वृश्चिक राशि

    वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं और आराध्य हनुमान जी हैं। मंगल देव राशि परिवर्तन के दौरान वृश्चिक राशि के प्रेम भाव में उपस्थित रहेंगे। ज्योतिषों की मानें तो प्रेम भाव में मंगल देव के रहने से प्रेम संबंध में पड़े जातकों के मध्य संबंध मधुर होंगे। साथ ही चला आ रहा विवाद भी दूर होगा। पार्टनर से कोई महंगा उपहार प्राप्त हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: किसी भी संबंध में आकर्षण का नहीं, प्रेम का होना आवश्यक है

    डिस्क्लेमर-''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'