Pausha Putrada Ekadashi के दिन इन लोगों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन-संपत्ति में होगी बढ़ोतरी
ज्योतिषियों की मानें तो पौष पुत्रदा एकादशी पर शुभ एवं शुक्ल समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा (Maa Laxmis Favourite Zodiac Signs) करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाएंगे। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में लक्ष्मी नारायण जी की विशेष पूजा की जाएगी।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 10 जनवरी को पुत्रदा एकादशी है। यह पर्व हर साल पौष महीने में मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
सनातन शास्त्रों में निहित है कि पुत्रदा एकादशी व्रत करने से निसंतान और नवविवाहित दंपतियों को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। साथ ही साधक पर लक्ष्मी नारायण जी की कृपा बरसती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस साल पौष पुत्रदा एकादशी तिथि पर कई राशि (Maa Laxmi Favorite zodiac signs) के जातकों पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से आय, सुख, धन और संपत्ति में वृद्धि होगी। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें: मेष से लेकर मीन तक वार्षिक राशिफल 2025
वृषभ राशि
पौष पुत्रदा एकादशी तिथि के दिन वृषभ राशि के जातकों पर धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Laxmi Favorite zodiac signs) की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है। कारोबार में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे। रुके कार्य बनेंगे।
वर्तमान समय में देवगुरु की कृपा वृषभ राशि पर है। अतः वृषभ राशि के जातकों को निवेश से लाभ मिलेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। नए कार्य की प्लानिंग कर सकते हैं। पौष पुत्रदा एकादशी के दिन जगत जननी मां लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु को नारियल और कौड़ी अवश्य ही अर्पित करें।
तुला राशि
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन तुला राशि के जातकों पर भी धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा (Maa Laxmi Favorite zodiac signs) बरसेगी। उनकी कृपा से सभी बिगड़े काम बन जाएंगे। मन प्रसन्न रहेगा। कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बड़ों का प्यार और स्नेह मिलेगा। शनिदेव की कृपा से जॉब या बिजनेस में सफलता मिलेगी। यह समय उत्तम है।
इसके लिए भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं। बचत होगी, लेकिन धन का निवेश अवश्य करें। सेहत में व्यापक सुधार होगा। जॉब के लिए ऑफर मिल सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पूजा के समय चावल से निर्मित खीर अवश्य ही अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Pausha Putrada Ekadashi पर जरूर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, घर चलकर आएगी सुख-समृद्धि
डिसक्लेमर:'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।