Nirjala Ekadashi 2025: इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पैसों की किल्लत होगी दूर
ज्योतिषियों की मानें तो ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025) तिथि पर कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योग में भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी। साथ ही घर में सुख समृद्धि एवं खुशहाली आएगी।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार 06 जून को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। यह दिन पूर्णतया भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण जी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है।
इस व्रत को करने से साधक को सभी एकादशी के बराबर फल मिलता है। साथ ही मनचाही मुराद भी पूरी होती है। ज्योतिषियों की मानें तो निर्जला एकादशी के दिन कई राशि के जातकों पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से धन समेत जीवन में व्याप्त सभी प्रकार की परेशानी दूर होगी। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
निर्जला एकादशी पूजा विधि
एकादशी के दिन ब्रह्म बेला यानी सूर्योदय से पहले उठें। इसके बाद घर की साफ-सफाई करें। दैनिक कामों से निवृत्त होने के बाद स्नान करें। सुविधा होने पर गंगा स्नान करें। आप चाहे तो पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं। अब आचमन कर पीले रंग के कपड़े पहनें। इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें।
फिर, पूजा घर में चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाकर लक्ष्मी नारायण जी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। इसके बाद पंचोपचार कर लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें। पूजा के समय भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को फल और फूल अर्पित करें। पूजा के समय विष्णु चालीसा और लक्ष्मी विष्णु जी के मंत्र का जप करें। पूजा के अंत में लक्ष्मी नारायण जी की आरती करें। दिनभर निर्जला व्रत रखें। संध्याकाल में तुलसी मां की आरती करें।
यह भी पढ़ें: ये हैं भगवान नरसिंह के चमत्कारी मंदिर, मान्यताएं कर देगी हैरान
इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
मिथुन राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरस सकती है। उनकी कृपा से शुभ कामों में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जीवन में खुशियों का आगमन होगा। किसी अपने से प्यार और स्नेह मिलेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से धन संबंधी परेशानी दूर होगी। करियर और कारोबार में लाभ देखने को मिलेगा। निवेश करने का प्लान कर सकते हैं।
इसके अलावा, वृषभ और तुला राशि के जातकों पर भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से सभी अधूरे काम पूरे होंगे। कोई मनोकामना पूरी होगी। मां लक्ष्मी की कृपा से घर में खुशियों जैसा माहौल रहेगा। घर पर मांगलिक कार्य होगा। पूजा का आयोजन कर सकते हैं। निर्जला एकादशी के दिन सफेद चीजों का दान करें। ऐसा करने से साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।
यह भी पढ़ें: इन राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, गंगा दशहरा पर हर मनोकामना होगी पूरी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।