Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budha Gochar 2025: बुध गोचर से इस राशि के बिजनेस में होगी ग्रोथ, पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:04 PM (IST)

    बुध राशि (Budha Gochar 2025 Mercury Transit) परिवर्तन करने वाले हैं। 15 सितम्बर को बुध कन्या राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। जातकों को करियर और घरेलू जीवन में संतुलन बनाना जरुरी होगा। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलाजर आनंद सागर पाठक जी से धनु से मीन राशि के बारे में।

    Hero Image
    Budha Gochar 2025: बुध 15 सितम्बर को कन्या राशि में करेंगे गोचर

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। बुध का गोचर कन्या राशि में होने वाला है। यह गोचर ज्योतिषीय रूप से अहम माना जा रहा है क्योंकि कन्या बुध (Budha Gochar 2025 Mercury Transit) की अपनी ही राशि है। इस गोचर का असर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जातकों की घर-परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और अचानक लाभ या खर्च सामने आ सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बुध गोचर से किन राशियों को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनु

    धनु राशि के लिए बुध सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके दशम भाव में होगा, जिससे करियर, पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यह आपके लिए प्रोफेशनल पहचान और बिजनेस ग्रोथ का बेहतरीन समय है। आपकी लॉजिकल सोच आपको प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक लीड करने में मदद करेगी। बुध की दृष्टि चतुर्थ भाव पर है, जिससे घर-परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी। करियर और घरेलू जीवन के बीच संतुलन जरूरी है।

    उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और बच्चों को हरे फल खिलाएं।

    मकर

    मकर राशि के लिए बुध छठे और नवम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके नवम भाव में होगा। इससे भाग्य, शिक्षा, आध्यात्मिकता और विदेश से जुड़े अवसर मिलेंगे। यह समय पढ़ाई-लिखाई, विदेश से जुड़ाव और आध्यात्मिक खोज के लिए सहयोगी साबित होगा। बुध की दृष्टि तीसरे भाव पर है, जिससे साहस और संचार मजबूत होगा। यह समय महत्वपूर्ण कनेक्शन बनाने का है।

    उपाय: बुधवार को हरी मिठाई बांटें और भगवान गणेश की पूजा करें।

    कुंभ

    कुंभ राशि के लिए बुध पांचवें और अष्टम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके अष्टम भाव में होगा, जिससे परिवर्तन, गुप्त ज्ञान और अचानक घटनाएं होंगी। यह समय रिसर्च, गूढ़ विद्याओं या वंशानुगत लाभ से जुड़े अवसर ला सकता है। बुध देव की दूसरी भाव पर दृष्टि के कारण वित्तीय प्लानिंग बेहद जरूरी होगी, क्योंकि अचानक लाभ या खर्च सामने आ सकते हैं। पारिवारिक मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए और अनावश्यक विवादों से बचना बेहतर रहेगा।

    उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं और बुध के बीज मंत्र का जाप करें।

    मीन

    मीन राशि वालों के लिए बुध देव चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। बुध का कन्या राशि में गोचर आपके सप्तम भाव में होगा, जो साझेदारी, विवाह और व्यापारिक संबंधों का कारक है। यह गोचर आपके व्यक्तिगत और पेशेवर रिश्तों में प्रगति के अवसर ला सकता है। बुध देव की प्रथम भाव पर दृष्टि आपके आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाएगी। यह समय आपको संवाद में अधिक स्पष्ट और आत्मविश्वासी बना सकता है।

    उपाय: बुधवार को हरी सब्ज़ियां गरीबों को दान करें और विष्णु चालीसा का पाठ करें।

    यह भी पढ़ें- Budha Gochar 2025: बुध करेंगे अपनी चाल में बदलाव, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

    यह भी पढ़ें- Budha Gochar 2025: बुध इस दिन करेंगे कन्या राशि में गोचर, यहां पढ़ें इन 4 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

    लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक के लिए लिखें: hello@astropatri.com