Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budha Gochar 2025: बुध इस दिन करेंगे कन्या राशि में गोचर, यहां पढ़ें इन 4 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:49 AM (IST)

    कन्या राशि में बुध का गोचर 15 सितम्बर 2025 को एक महत्वपूर्ण गोचर है क्योंकि बुध (Budha Gochar 2025 Mercury Transit) अपनी ही उच्च राशि में प्रवेश कर रहे हैं। यह गोचर संचार में स्पष्टता बौद्धिक विकास और मज़बूत एनालिटिकल क्षमता लेकर आएगा। चलिए ऐस्ट्रॉलाजर आनंद सागर पाठक जी से मेष से कर्क राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

    Hero Image
    Budha Gochar 2025: बुध गोचर कब करेंगे राशि परिवर्तन।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। यह गोचर इसलिए ज्योतिषीय रूप से अहम है क्योंकि कन्या बुध की अपनी ही राशि है और यहां यह अपनी उच्च क्षमता पर कार्य करते हैं। बुध ( Budha Gochar 2025 Mercury Transit) बुद्धि, संचार, व्यापार और तर्क के कारक माने जाते हैं। बुध गोचर का प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ेगा। ऑफिस के वाद-विवाद दूर होंगे और निवेश लंबे समय में लाभकारी रहेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मेष से कर्क राशि के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष

    मेष राशि के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके छठे भाव में होगा, जो कार्य, स्वास्थ्य, प्रतियोगिता और सेवा का भाव है। यह गोचर आपको विरोधियों पर विजय दिला सकता है और कार्यस्थल पर पहचान दिला सकता है। आपकी वाणी और तर्क शक्ति तीव्र होगी, जिससे आप ऑफिस विवादों को समझदारी से सुलझा पाएंगे। साथ ही, बुध की दृष्टि बारहवें भाव पर होने से स्वास्थ्य या आध्यात्मिक कार्यों पर खर्च हो सकता है। बजट को संतुलित रखना ज़रूरी होगा।

    उपाय: रोज़ “ॐ बुधाय नमः” मंत्र का जप करें और बुधवार को हरी मूंग दान करें।

    वृषभ

    वृषभ राशि के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके पांचवें भाव में होगा, जो शिक्षा, प्रेम, संतान और रचनात्मकता का भाव है। छात्रों के लिए यह उत्तम समय है, आपकी पकड़ और समझ बढ़ेगी। रचनात्मक लोगों को नए विचार आएंगे। बुध की दृष्टि ग्यारहवें भाव पर है, जिससे धन लाभ और नए मित्र बन सकते हैं। ज्ञान से जुड़े क्षेत्रों में निवेश लंबे समय में लाभकारी रहेगा।

    उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं और योग्य ज्योतिष परामर्श के बाद छोटी उंगली में पन्ना धारण करें।

    मिथुन

    मिथुन राशि के लिए बुध प्रथम और चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा। इससे घर-परिवार, संपत्ति और मानसिक शांति पर असर पड़ेगा। घर में अनुकूल परिवर्तन या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई निर्णय हो सकता है। आपका मन अधिक केंद्रित रहेगा, जिससे व्यक्तिगत और पेशेवर निर्णय बेहतर होंगे। बुध की दृष्टि दशम भाव पर है, जिससे करियर में प्रगति, सम्मान और नेतृत्व के अवसर मिलेंगे।

    उपाय: बुधवार को छोटी कन्याओं को हरे वस्त्र दान करें और मानसिक शांति के लिए ध्यान करें।

    कर्क

    कर्क राशि के लिए बुध बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके तीसरे भाव में होगा, जिससे संचार, साहस और भाई-बहनों के साथ संबंध मज़बूत होंगे। लेखन, अध्यापन और संचार से जुड़े लोगों के लिए यह शुभ समय है। बुध की दृष्टि नवम भाव पर है, जिससे आध्यात्मिकता और गुरुजनों का सहयोग मिलेगा। हालांकि, बड़ों से बातचीत में अहंकार से बचना चाहिए।

    उपाय: विद्यार्थियों को स्टेशनरी दान करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।

    लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक के लिए लिखें: hello@astropatri.com