Budha Gochar 2025: बुध करेंगे अपनी चाल में बदलाव, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
बुध ( Budha Gochar 2025 Mercury Transit) अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं। हर राशि पर इसका असर अलग होगा जो इस बात पर निर्भर करेगा कि कुंडली में बुध किस भाव और लग्न से जुड़े हैं। जातकों को निवेश में सावधानी रखनी चाहिए। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलाजर आनंद सागर पाठक जी से सिंह से वृश्चिक राशि के कौन-से लाभ मिलेंगे।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। बुध 15 सितम्बर 2025 ( Budha Gochar 2025 Mercury Transit) को कन्या राशि में गोचर करेंगे। यह एक महत्वपूर्ण गोचर माना जा रहा है। कन्या राशि में उनका होना एनालिटिकल क्षमता और निर्णय लेने की योग्यता को मजबूत करेगा। हर राशि पर इसका असर अलग-अलग ढंग से सामने आएगा, यह इस पर निर्भर करेगा कि आपकी कुंडली में बुध किन भावों के स्वामी हैं और किन भावों पर दृष्टि डाल रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बुध गोचर से किन राशियों की किस्मत चमकेगी।
सिंह
सिंह राशि के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके दूसरे भाव में होगा, जो धन, परिवार और वाणी का भाव है। धन कमाने के नए अवसर मिल सकते हैं और आपकी वाणी से काम बनेगा। लेकिन बुध की दृष्टि अष्टम भाव पर है, जिससे अचानक लाभ या खर्च हो सकता है। निवेश में सावधानी रखें और परिवार में बातचीत संयम से करें।
उपाय: रोज तुलसी को जल चढ़ाएं और बुधवार को हरी सब्ज़ियां दान करें।
कन्या
कन्या राशि के लिए बुध प्रथम और दशम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके प्रथम भाव में होगा। इससे आपका व्यक्तित्व और आत्मविश्वास बढ़ेगा। संचार क्षमता मज़बूत होगी, जिससे लोग प्रभावित होंगे। बुध की दृष्टि सप्तम भाव पर है, जिससे रिश्तों में स्पष्टता आएगी और पार्टनरशिप मज़बूत होंगी। करियर और व्यक्तिगत विकास दोनों के लिए यह समय शुभ है।
उपाय: हरे रंग का धागा दाहिने हाथ में बांधें और नियमित रूप से भगवान विष्णु की पूजा करें।
तुला
तुला राशि के लिए बुध नवम और बारहवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके बारहवें भाव में होगा। इससे खर्च, विदेश संपर्क और आध्यात्मिकता पर असर होगा। विदेश यात्रा या पढ़ाई के अवसर बन सकते हैं। बुध की दृष्टि छठे भाव पर है, जिससे विवाद और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिल सकती है। कार्यस्थल पर दबाव बढ़ सकता है, इसलिए ध्यान और योग करें।
उपाय: जरूरतमंद को दही और हरी दाल दान करें और योगाभ्यास करें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लिए बुध अष्टम और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा, जो लाभ और मित्रता का भाव है। यह आर्थिक तरक्की के लिए शुभ समय है। आपके सोशल सर्कल बढ़ सकते हैं और मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होने की संभावना है।। बुध की दृष्टि पांचवें भाव पर है, जिससे शिक्षा, प्रेम और रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। लेकिन आर्थिक मामलों में शॉर्टकट से बचें।
उपाय: विवाहित महिलाओं को हरी चूड़ियां चढ़ाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें- Budha Gochar 2025: बुध इस दिन करेंगे कन्या राशि में गोचर, यहां पढ़ें इन 4 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 15 सितंबर से इन राशियों का घूमेगा किस्मत का पहिया, पैसों की तंगी से मिलेगी निजात
लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक के लिए लिखें: hello@astropatri.com
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।