Budh Gochar 2025 Dates: वर्ष 2025 में बुध देव कब-कब करेंगे राशि परिवर्तन? अभी नोट करें डेट और टाइम
ज्योतिषियों के अनुसार इंसान की कुंडली में बुध के मजबूत होने पर वह मधुर वाणी बोलता है और सभी तरह के कामों में सफलता प्राप्त होती है। इसके अलावा कारोबार में वृद्धि होती है। नए साल में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं तो ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्ष 2025 बुध देव (Budh Gochar 2025) कब-कब राशि परिवर्तन करेंगे?
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Budh Gochar 2025: ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रहों में बुध ग्रह को राजकुमार माना जाता है। कुंडली में बुध कमजोर होने की वजह से इंसान को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है, जिससे इंसान को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है। बुध गोचर से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकती है और रुके हुए काम पूरे होते हैं।
बुध देव राशि परिवर्तन 2025 (Budh Grah Rashi Parivartan 2025)
- पंचांग के अनुसार, 04 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर धनु राशि में बुध गोचर (Mercury transit effects) करेंगे। धनु राशि में बुध ग्रह 24 जनवरी तक रहेंगे और 24 जनवरी 05 बजकर 45 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे।
- बुध देव (mercury nakshatra transit 2025) 11 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे और 27 फरवरी को सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे।
यह भी पढ़ें: Grah Gochar 2025 Date: जनवरी महीने में 5 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन लोगों की चमकेगी फूटी किस्मत
- इसके अलावा मार्च और अप्रैल के महीने में बुध देव राशि परिवर्तन नहीं करेंगे।
- 7 मई को बुध देव 04 बजकर 13 मिनट पर मेष राशि में परिवर्तन नहीं करेंगे और 23 मई को दोपहर 01 बजकर 05 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे।
- 6 जून को सुबह 09 बजकर 29 मिनट पर मिथुन राशि में परिवर्तन करेंगे और 22 जून को 09 बजकर 33 मिनट पर बुध देव सिंह राशि में परिवर्तन करेंगे।
- जुलाई के माह में बुध देव राशि परिवर्तन करेंगे।
- इसके बाद 30 अगस्त को दोपहर 04 बजकर 48 मिनट पर बुध देव सिंह राशि में परिवर्तन करेंगे।
- 15 सितंबर को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर बुध देव कन्या राशि में परिवर्तन करेंगे।
- 3 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 47 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेंगे और 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में परिवर्तन करेंगे।
- 23 नवंबर को शाम 07 बजकर 58 मिनट पर बुध तुला राशि में परिवर्तन करेंगे।
- 6 दिसंबर को रात 08 बजकर 52 मिनट पर वृश्चिक राशि में परिवर्तन करेंगे और 29 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 27 मिनट पर बुध देव धनु राशि में गोचर करेंगे।
बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
- बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
- भगवान बुध देव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें।
- पूजा के दौरान बुध देव के मंत्रों का जप करें।
यह भी पढ़ें: Budha Gochar 2025: अगले साल बुध धनु राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।